Kalki 2898 AD vs Maharaja: प्रभास, अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण, कमल हासन और दिशा पाटनी फिल्म कल्कि 2898 एडी की हर तरफ चर्चा है. एक हफ्ते में ही यह साल 2024 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. कल्कि 2898 एडी ने फाइटर, जवान, पठान, सालार, गदर 2 जैसी फिल्मों को बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मामले में पीछे छोड़ दिया है. लेकिन एक फिल्म ऐसी भी है, जिसे कल्कि 2898 एडी की आंधी भी कमाई करने से नहीं रोक पाई है. इस फिल्म का नाम महाराजा है. महाराजा में जवान एक्टर विजय सेतुपति मुख्य भूमिका में हैं.
महाराजा 14 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इस फिल्म ने अपने पहले 10 दिनों में ही दुनियाभर में 80 करोड़ रुपये की कमाई कर डाली थी. अब महाराजा को रिलीज हुई 18 दिन हो चुके हैं. ऐसे में विजय सेतुपति की इस तमिल फिल्म ने 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है. खास बात यह है कि महाराजा ने अकेले इंडिया में 76 करोड़ रुपये की कमाई की है. यह इस साल की दूसरी तमिल सिनेमा की फिल्म है जिसने ज्यादा कमाई की है. महाराजा से पहले फिल्म अरनमनई 4 ने 99.53 करोड़ रुपये की कमाई की थी.
Majestic glory for #Maharaja with 100+ crores worldwide at the box office🔥#BlockbusterMaharaja#MakkalSelvan @VijaySethuOffl
— TheRoute (@TheRoute) July 3, 2024
Written and Directed by @Dir_Nithilan@anuragkashyap72 @mamtamohan @Natty_Nataraj @Abhiramiact@AjaneeshB @Philoedit @DKP_DOP @Selva_ArtDir… pic.twitter.com/21l9DELci9
आपको बता दें कि महाराजा विजय सेतुपति की 50वीं फिल्म है. फिल्म महाराजा को नितिलन स्वामीनाथन स्वामी ने डायरेक्ट किया है. इसमें विजय सेतुपति के अलावा अनुराग कश्यप, मणिकंदन, नट्टी और अभिराम जैसे एक्टर्स लीड रोल में हैं. विजय सेतुपति ने महाराजा का किरदार निभाया है. वहीं, नट्टी पुलिस ऑफिसर बने हैं और अनुराग कश्यप ने सेल्वम की भूमिका निभाई हैं. इस फिल्म में हर किरदार ने अपना रोल बखूबी निभाया हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं