
बॉलीवुड की स्टार एक्ट्रेस काजोल इन दिनों अपनी माइथो हॉरर फिल्म मां से चर्चा में हैं. हाल ही में फिल्म रिलीज हुई है, जिसे दर्शकों का शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है. इस बीच एक्ट्रेस ने बॉलीवुड में नेपोटिज्म की बहस पर अपने विचार साझा किए हैं. एक्ट्रेस ने इस अपने बच्चों का उदाहरण देते हुए समझाया है. उन्होंने बताया कि स्टार किड्स पर बतौर अभिनेता तत्काल परिणाम या कहें डेब्यू फिल्म से ही हिट होने का प्रेशर होता है. काजोल ने यह भी कहा आगे बढ़ने और सक्सेस के लिए टाइम चाहिए होता है.
बच्चों को लेकर क्या बोलीं काजोल
काजोल ने आगे कहा, "ट्रोल्स तो आपकी आलोचना करेंगे ही. चाहे आपके माता-पिता जाने-माने हों या नहीं, लेकिन जब वे किसी ऐसे व्यक्ति के बारे में बात कर रहे होते हैं, जिसके पेरेंट्स स्टार्स हों, तो हम पर उस पर ज्यादा गौर करते हैं. हमारे पास आगे बढ़ने का मौका था. हमें समय दिया गया था, या शायद इतनी फिल्में दी गईं कि हम आगे बढ़ सकें और वह बन सके जो हम हैं. आज उनके लिए यह लगभग करो या मरो वाली स्थिति है और इसके लिए वे बहुत अच्छी तरह तैयार हैं".
एक्टर्स अब फिल्मों पर ही डिपेंड नहीं
एक्ट्रेस ने आगे कहा, "एक्टर्स के लिए, यह समझना जरूरी है कि उन्हें पहले जो कुछ भी सीखा है उसे भूलना होगा और नई चीजों पर फोकस करना होगा, चाहे वे कुछ भी हों". इन चुनौतियों के बावजूद, काजोल ने आज के एक्टर्स की सराहना की और कहा कि वे न केवल अभिनय के जरिए, बल्कि साइड बिजनेस में संपूर्ण होना चाहते हैं.
एक्ट्रेस ने आगे कहा, "अब लंबी उम्र का मतलब कुछ और हो गया है. इसलिए, मेरी तरह लंबी उम्र शायद न रहे, लेकिन आज के समय में, इन सभी एक्टर्स की खास बात यह है कि वे अलग-अलग तरह की फिल्में करते है और इसके साथ-साथ वे और भी काम करते हैं और करते रहेंगे. अब वह सिर्फ फिल्मों पर ही डिपेंड नहीं हैं, इसलिए, उनका जीवन अब फिल्मों तक ही सीमित नहीं रहेगी".
बता दें, काजोल अब सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान की फिल्म सरजमीन में उनकी मां के रोल में नजर आएंगी. इब्राहिम ने फिल्म नादानियां से बॉलीवुड डेब्यू किया था और वह अपनी एक्टिंग के चलते खूब ट्रोल हुए थे. काजोल खुद दो बच्चे निसा और युग देवगन की मां हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं