विज्ञापन

काजोल ने आमिर खान का नाम सुनते ही ठुकरा दिया था फिल्म का ऑफर, बॉक्स ऑफिस पर गिरी थी औंधे मुंह, पता है मूवी का नाम?

काजोल और आमिर खान इंडस्ट्री के बेहतरीन एक्टर्स में से एक हैं. आमिर खान को 'मिस्टर परफेक्शनिस्ट' कहा जाता है. एक्टर्स उनके साथ काम करना पसंद करते हैं. लेकिन एक समय ऐसा भी था जब काजोल ने उनके साथ काम करने से इनकार कर दिया था.

काजोल ने आमिर खान का नाम सुनते ही ठुकरा दिया था फिल्म का ऑफर, बॉक्स ऑफिस पर गिरी थी औंधे मुंह, पता है मूवी का नाम?
आमिर खान के साथ काम करने से काजोल ने किया था इनकार
नई दिल्ली:

काजोल और आमिर खान इंडस्ट्री के बेहतरीन एक्टर्स में से एक हैं. आमिर खान को 'मिस्टर परफेक्शनिस्ट' कहा जाता है. एक्टर्स उनके साथ काम करना पसंद करते हैं. लेकिन एक समय ऐसा भी था जब काजोल ने उनके साथ काम करने से इनकार कर दिया था. हालांकि, काजोल के इस फिल्म के लिए इनकार से पहले वे दोनों  पहले और बाद में एक साथ काम कर चुके हैं. यहां हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं वह है, आमिर खान की 2000 में रिलीज हुई  फिल्म 'मेला'.

काजोल और आमिर खान पहली बार 1997 में 'इश्क' में एक साथ नज़र आए थे, लेकिन एक दूसरे के अपॉजिट नहीं थे. इस रोमांटिक कॉमेडी में काजोल अजय देवगन और आमिर खान के साथ जूही चावला के साथ जोड़ी थी. एक पुराने बातचीत में 'मेला' के निर्देशक धर्मेश दर्शन ने खुलासा किया था कि काजोल ने उस समय आमिर के साथ काम करने से क्यों मना कर दिया था. काजोल को मेला में काम करना था, लेकिन उनकी तरफ से कुछ सवाल थे. उस समय वह आमिर के बारे में निश्चित नहीं थीं, हालांकि बाद में उन्होंने उनके साथ फना की. वह एक टेक वाली एक्ट्रेस हैं और आमिर खान परफेक्शन के लिए कई टेक लेते हैं. इसलिए, उनके मन में कुछ शंकाएं थीं. वह मेरे घर आईं और मुझे सब कुछ समझाया. काजोल ऐसी चीजें करने के लिए नहीं जानी जाती थीं. बाद में इस फिल्म में ट्विंकल खन्ना को आमिर के अपोजिट कास्ट किया गया.

जब 17 जनवरी 2000 आमिर खान की मेला सिनेमाघरों में रिलीज हुई तो दर्शकों ने इसे सिरे से नकार दिया. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप रही. इस फिल्म में काम न करने का काजोल का फैसला उनके करियर के लिए सही साबित हुआ. काजोल और आमिर खान की फिल्मों की बात करें तो फिल्म इश्क के बाद उन्होंने साल 2006 में फिल्म ‘फना' में काम किया था. यह फिल्म हिट हुई थी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com