विज्ञापन

बॉलीवुड की ये 6 हसीना जब पर्दे पर बनी शातिर विलेन, काजोल ने तो इस फिल्म में किए कइयों के मर्डर

विलेन फिल्मों के लिए उतना ही इंपोर्टेंट रहा है जितना जरूरी हीरो या हीरोइन होते हैं. निगेटिव शेड्स दिखाने में बॉलीवुड की हसीनाएं भी पीछे नहीं रही हैं.

बॉलीवुड की ये 6 हसीना जब पर्दे पर बनी शातिर विलेन, काजोल ने तो इस फिल्म में किए कइयों के मर्डर
विलेन बन कर दर्शकों को दहला चुकी हैं ये हसीनाएं
नई दिल्ली:

रोज के खाने की थाली में अगर चटनी और अचार भी मिल जाए तो खाने का स्वाद चार गुना बढ़ जाता है. ठीक इसी तरह हिंदी की फिल्मों को मजेदार बनाने के लिए भी कुछ मसालों की जरूरत होती है. हीरो हीरोइन अगर खाने की थाली से कंपेयर किए जाएं तो दाल रोटी कहे जा सकते हैं. लेकिन इस फिल्मी थाली को मजेदार तो विलेन ही बनाता है. जो किसी अचार, चटनी, पापड़ की तरह मसालेदार होता है. यही विलेन तो होता है जो कहानी में ऐसा ट्विस्ट लेकर आता है कि फिल्म की कहानी मजेदार तरीके से आगे बढ़ती है. विलेन फिल्मों के लिए उतना ही इंपोर्टेंट रहा है जितना जरूरी हीरो या हीरोइन होते हैं. निगेटिव शेड्स दिखाने में बॉलीवुड की हसीनाएं भी पीछे नहीं रही हैं. जिन्होंने विलेन के किरदार को खास अंदाज में फिल्मी पर्दे पर पेश किया है. चलिए जानते हैं, बॉलीवुड की कुछ ऐसी ही फीमेल विलेन्स के बारे में जो आज भी यादगार हैं

 बॉलीवुड की सबसे यादगार फीमेल विलेन


सिमी ग्रेवाल – ‘कर्ज' (1980) में कामिनी


सिमी ग्रेवाल ने कर्ज फिल्म में कामिनी का किरदार निभाया था. जो पहली नजर में एक सीधी-सादी पत्नी लगती है. लेकिन बाद में उसकी हकीकत सामने आती है. वो एक ऐसी पत्नी होती है जो पैसों की खातिर अपने पति की जान ले लेती है. उनकी एक्टिंग में एक अजीब सा आकर्षण और डर दोनों मौजूद था. जो इस किरदार को बेहद यादगार बनाता है.


काजोल – ‘गुप्त' (1997) में ईशा दीवान
अक्सर रोमांटिक हीरोइन के रोल में दिखने वाली काजोल ने गुप्त फिल्म में एक पजेसिव और साइको गर्लफ्रेंड का किरदार निभाया. फिल्म के अंत में दर्शकों को जब पता चला कि असली कातिल वही है, तो सब हैरान रह गए. काजोल ने एक इंटरव्यू में कहा कि ये रोल करने का फैसला करना उनके लिए बहुत ही बोल्ड डिसीजन  था.


तब्बू – ‘अंधाधुन' (2018) में सिमी सिन्हा
तब्बू हमेशा अलग और दमदार रोल चुनने के लिए ही जानी जाती हैं. अंधाधुन में उन्होंने एक ऐसी महिला का किरदार निभाया जो बाहर से सीधी-सादी लगती है. लेकिन अंदर से बहुत चालाक और खतरनाक होती है. उन्होंने खुद कहा था कि यह किरदार उनके लिए चुनौतियों से भरा था क्योंकि उसे बहुत ही बैलेंस बना कर निभाना पड़ा था.


सुप्रिया पाठक – ‘रामलीला' (2013) में धानकोर
सुप्रिया पाठक को हम सभी 'हंसा बहन' के रूप में जानते थे. लेकिन सबको हंसाने वाली हंसा कितनी खतरनाक हो सकती है इसका अंदाजा रामलीला मूवी देखकर हुआ. इस फिल्म में उन्होंने एक सख्त और डरावनी माफिया मम्मी का रोल किया. उनका किरदार 'धानकोर बा' इतना पावरफुल था कि सिर्फ एक नजर ही काफी थी किसी को भी डराने के लिए. 

तापसी पन्नू – ‘बदला' (2019) में नैना
इस फिल्म में तापसी ने एक ऐसी औरत का रोल निभाया जिस पर मर्डर का आरोप होता है. और, जो लगातार खुद को बेगुनाह बताती है. लेकिन जैसे-जैसे फिल्म आगे बढ़ती है. उसकी सच्चाई सामने आती है और दर्शक हैरान रह जाते हैं.


विद्या बालन – ‘इश्किया' (2010) में कृष्णा
विद्या बालन ने इश्किया मूवी में एक विधवा का रोल किया जो दिखने में मासूम लगती है. लेकिन उसके इरादे बेहद खतरनाक होते हैं. इस रोल में उनकी एक्टिंग की खूब तारीफ हुई थी. खुद विद्या ने कहा था कि फिल्मों में महिलाओं को या तो ‘बेचारी' या ‘बुरी औरत' ही दिखाया जाता है. लेकिन उन्होंने हमेशा ग्रे और रियल किरदार निभाने की कोशिश की है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com