साउथ सिनेमा में शानदार फिल्में करने के बाद बॉलीवुड में शानदार एंट्री कर चुकी एक्ट्रेस काजल अग्रवाल इन दिनों अपनी हैप्पी मैरिड लाइफ इंजॉय कर रही हैं. वो अक्सर अपने पति गौतम किचलू के साथ दिल छू लेने वाली फोटो शेयर करती नजर आती हैं. हाल ही में काजल अग्रवाल ने शादी के बाद अपनी पहली हरियाली तीज मनाई है जिसकी तस्वीरें उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की हैं. अपनी पहली हरियाली तीज सेलिब्रेशन को लेकर एक्ट्रेस काफी खुश नजर आ रही हैं और बेहद खूबसूरत भी दिख रही हैं.
मां ने यूं सजाया बेटी को
दरअसल एक्ट्रेस काजल अग्रवाल ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी पहली तीज की कुछ खूबसूरत झलकियां साझा की हैं जिसमें उनका बेहद अलग अंदाज देखने को मिल रहा है. इन तस्वीरों में आप देख सकते हैं काजल ने लाइट ग्रीन कलर का एलिगेंट सूट पहन रखा है. इसके साथ ही उन्होंने खूबसूरत चोकर और कानों में हैवी इयररिंग्स कैरी किए हुए हैं जो उन पर काफी जंच रहे हैं. काजल के माथे पर लाल बिंदी, मांग पर लाल गुलाब का मांग टीका और हाथों पर सजी मेहंदी उनकी खूबसूरती पर चार चांद लगा रहे हैं. तस्वीरों में काजल के साथ उनकी मां उन्हें सजाती संवारती हुई दिख रही हैं. काजल की इस तस्वीर ने फैंस का दिल जीत लिया है. वहीं फैंस भी उन्हें तीज की बधाई देते नजर आ रहे हैं.
शादी के बाद लाइमलाट में हैं काजल
शेयर की गईं इन तस्वीरों में काजल की मां के साथ उनके कुछ रिश्तेदार भी नजर आ रहे हैं. उनके चेहरे की खुशी से साफ झलक रहा है कि वो अपनी पहली तीज को लेकर कितने एक्साइटेड हैं. काजल अग्रवाल की इन तस्वीरों को सोशल मीडिया पर बहुत पसंद किया जा रहा है. अब तक उनके इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर इन तस्वीरों को 8 लाख 56 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं लोग हार्ट इमोजी इसके साथ काजल के इस अंदाज पर प्यार लुटा रहे हैं. आपको बता दें कि काजल ने पिछले साल ही बिजनेसमैन गौतम किचलू से शादी की थी. शादी के बाद से लगातार काजल गौतम के साथ तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट करती रहती हैं जो मिनटों में वायरल हो जाती है. एक्ट्रेस के काम की बात करें तो वे तमिल फिल्म 'इंडियन 2' की भी शूटिंग कर रही हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं