
मेहंदी, शादी के जोड़े में को-स्टार सुचित महाजन के साथ अमृता पुरी.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
शादी के बंधन में बंधी एक्ट्रेस अमृता पुरी
लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड इमरुन से बैंकॉक में रचाई शादी
'काय पो चे!', 'आयशा' जैसी फिल्मों से हुईं मशहूर
पढ़ें: Bigg Boss 11 Unseen: रात के अंधेरे में पुनीश ने बंदगी से कहा- अपने शॉट्स उतारो!
अमृता और इमरुन ने शादी की कई तस्वीरें इंस्टाग्राम पर साझा की है. तस्वीरों में अमृता मेहंदी लगवाते हुए बेहद खूबसूरत दिख रही हैं. मेहंदी फंक्शन के लिए उन्होंने ब्लू कलर का लंहगा-चोली पहना था.
अमृता और इमरुन ने पंजाबी रिति-रिवाज के अनुसार शादी रचाई. इस दौरान इमरुन शेरवानी और पगड़ी में काफी हैंडसम लग रहे थे. वहीं अमृता ने क्रीम रंग का खूबसूरत लहंगा पहन रखा था.
पढ़ें: 6 शादियां और परदे पर बोल्डनेस की मिसाल रही यह एक्ट्रेस है WiFi और Bluetooth की इंस्पिरेशन
अमृता की क्लोज फ्रेंड और सीरियल POW की को-स्टार संध्या मृदुल, सत्यदीप शर्मा, आयशा चोपड़ा ने दोनों की शादी के कुछ फोटोज भी सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं. जयमाला के दौरान कपल ने करीबियों ने उन्हें गोद में उठा लिया था. मौके पर इमरुन क्रीम शेरवानी और अमृता ग्रीन लहंगा चोली लुक में दिखीं.
बता दें, 'काय पो चे!' और 'आयशा' जैसी फिल्मों में काम कर चुकीं एक्ट्रेस अमृता पुरी टीवी की दुनिया में भी अपने कदम जमा चुकी हैं. आखिरी बार वे सीरियल POW में नजर आई थीं. इस शो में अमृता पुरी ने हरलीन कौर का किरदार निभाया है.
VIDEO: अभिनेत्री विद्या बालन से खास मुलाकात ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं