विज्ञापन
This Article is From Oct 31, 2023

'कहानी रबरबैंड की' निर्देशक और निर्माता सारिका संजोत जल्द लेकर आ रहीं फिल्म 'मटन बिरयानी'

कहानी रबरबैंड की, फैमिली ऑफ ठाकुरगंज, फेमस और जीएसटी जैसी फिल्मों के लिए मशहूर फिल्म निर्माता सारिका संजोत मटन बिरयानी फिल्म से वापसी कर रही हैं.

'कहानी रबरबैंड की' निर्देशक और निर्माता सारिका संजोत जल्द लेकर आ रहीं फिल्म 'मटन बिरयानी'
सारिका संजोत फैन्स के लिए जल्द लेकर आ रहीं 'मटन बिरयानी'
नई दिल्ली:

कहानी रबरबैंड की, फैमिली ऑफ ठाकुरगंज, फेमस और जीएसटी जैसी फिल्मों के लिए मशहूर फिल्म निर्माता सारिका संजोत मटन बिरयानी फिल्म से वापसी कर रही हैं. कथित तौर पर वह मुख्य भूमिका के लिए कई अभिनेताओं के साथ बातचीत कर रही हैं. सारिका विभिन्न हितधारकों के साथ परियोजना पर चर्चा कर रही हैं और पहले ही कई बड़े अभिनेताओं से संपर्क कर चुकी हैं, जिन्होंने परियोजना में वास्तविक रुचि दिखाई है.

निर्देशक सारिका संजोत अपने दृष्टिकोण को जीवन में लाने के लिए विभिन्न हितधारकों के साथ चर्चा में लगी हुई हैं. विशेष रूप से उन्होंने इस अनूठे उद्यम में अभिनय करने के लिए संभावित अभिनेताओं के साथ बातचीत शुरू कर दी है. शादी के बाद वह गुजरात में सेटल हो गई हैं. इस बारे में बात करते हुए निर्देशक ने कहा, "स्कूल छोड़ने के बाद मैं अपने माता-पिता के साथ फिल्में देखकर बड़ी हुई. शादी से पहले मैंने दिल्ली और मुंबई में विज्ञापन और फिल्म की शूटिंग के दौरान विभिन्न विभागों में काम किया है".

उन्होंने आगे कहा, "मेरे बेटों के बड़े होने के बाद,मैंने अपने जुनून को फिर से जीने का फैसला किया. मैंने 2016 में एक स्क्रिप्ट लिखना शुरू किया और 2019 में इसकी शूटिंग की. दुर्भाग्य से लॉकडाउन हो गया और सब कुछ रुक गया, अन्यथा मेरी फिल्म गर्भ निरोधकों के विषय पर आधारित पहली कहानी होती. महामारी ने मुझसे वह जगह छीन ली. यह 16 फिल्मों के बीच रिलीज हुई लेकिन मुझे जो फीडबैक मिला वह बहुत अच्छा था. अब हम एक अच्छी ओटीटी रिलीज की प्रतीक्षा कर रहे हैं".

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com