
डायनोसॉर की दुनिया हमेशा से दर्शकों को रोमांचित करती आई है. ये जुरासिक सीरीज की सातवीं फिल्म है. जिसमें डायनोसॉर का खौफ देने को मिला है. यही वजह है कि 'जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ' का क्रेज दुनियाभर में है. फिल्म की रिलीज होने का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. जब ये फिल्म आई तो सब दीवाने हो गए. 4 जुलाई को भारतीय सिनेमाघरों में रिलीज हुई 'जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ' ने बॉक्स ऑफिस पर बहुत तगड़ा पैसा छापा है. हालांकि विदेश में ये फिल्म 2 जुलाई को रिलीज हो गई थी. आइए जानते हैं इसका बॉक्स ऑफिस गणित...
कितना है बॉक्स ऑफिस कलेक्शन?
इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस मोजो के मुताबिक, अब तक दुनिया भर में 766 मिलियन डॉलर, यानी करीब 6,700 करोड़ रुपये की तगड़ी कमाई कर ली है और सबसे मजेदार बात ये है कि इसका बजट सिर्फ 180 मिलियन डॉलर, यानी करीब 1,500 करोड़ रुपये था. यानी फिल्म ने अपने बजट से चार गुना ज्यादा कमाई कर ली है.
इंडियन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन?
जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ ने भारत में भी अच्छा कारोबार किया है और फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. इस तरह फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस किया है और भारत में डायनोसॉर की लोकप्रियता एक बार फिर जगजाहिर हो गई है.
मामला क्या है?
ये एक साइंस फिक्शन फिल्म है. जिसमें स्कारलेट योहानसन ने अहम भूमिका निभाई है. वो एक सीक्रेट मिशन पर निकलती हैं और तीन विशाल डायनासोरों के जेनेटिक मटेरियल को हासिल करने की कोशिश करती है. ये मटेरियल जीवन रक्षक दवा बना सकते हैं. जिसके बाद डायनासोर और इंसान के बीच नई जंग दिखाई गई है. इस फिल्म को गारेथ एडवर्डस ने डायरेक्ट किया है. फिल्म को बहुत अच्छे रिव्यू मिले हैं.
बैकग्राउंड
जुरासिक सीरीज की फिल्में डायनासोर-थीम वाली रोमांचक साइंस-फिक्शन फिल्में हैं, जो माइकल क्रिचटन के उपन्यास पर आधारित हैं. इस सीरीज में अब तक छह फिल्में रिलीज हो चुकी हैं. पहली फिल्म, जुरासिक पार्क (1993), स्टीवन स्पीलबर्ग द्वारा निर्देशित, एक ऐतिहासिक कृति थी. इसमें वैज्ञानिक डीएनए तकनीक से डायनासोर को दोबारा जीवित किया जाता है, लेकिन पार्क में अराजकता फैल जाती है. इसके बाद आईं द लॉस्ट वर्ल्ड: जुरासिक पार्क (1997) और जुरासिक पार्क तीन (2001). इसके बाद सीरीज को रिबूट किया गया, जिसमें जुरासिक वर्ल्ड (2015), जुरासिक वर्ल्ड: फॉलन किंगडम (2018), और जुरासिक वर्ल्ड: डोमिनियन (2022) शामिल हैं.
कन्क्लूजन
'जुरासिक वर्ल्ड: रिबर्थ' जुरासिक फ्रैंचाइजी की सातवीं फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया है. 1500 करोड़ के बजट में 6700 करोड़ रुपये कमाकर यह फिल्म व्यावसायिक रूप से सफल रही, हालांकि यह पिछले जुरासिक वर्ल्ड फिल्मों जैसी धूम मचाने में कामयाबी हासिल नहीं कर सकी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं