
साउथ स्टार जूनियर एनटीआर जल्द ही अयान मुखर्जी की वॉर 2 से बॉलीवुड में डेब्यू करेंगे. इस फिल्म में वो पहली बार ऋतिक रोशन के साथ काम करने जा रहे हैं. अभी उनके किरदार के बारे में ज्यादा कुछ डिटेल नहीं आई हैं लेकिन एक्टर ने जासूसी एक्शन फिल्म में अपने किरदार को निभाने के लिए खुद को फिट कर लिया है. आरआरआर में उनके बॉडी डबल ईश्वर हैरिस ने Mana Stars से बात करते हुए बताया कि एक्टर अपने को-स्टार से मैच करने के लिए 'डाइट' पर जा रहे हैं.
ऋतिक रोशन से मैच करने जूनियर एनटीआर ने डाइटिंग की!
ईश्वर से पूछा गया कि क्या वह जूनियर एनटीआर से मिले हैं क्योंकि आरआरआर की शूटिंग के दौरान उन्हें ऐसा मौका नहीं मिला था. उन्होंने खुलासा किया कि वे हाल ही में एक कमर्शियल की शूटिंग के दौरान मिले थे और कहा, "मैं हाल ही में जेप्टो के ऐड की शूटिंग के दौरान जूनियर एनटीआर से मिला था. शूटिंग के दौरान वह थोड़ा कमजोर दिख रहे थे. उस दिन उन्हें बुखार था. वह हाल ही में डाइट भी कर रहे हैं क्योंकि उन्हें ऋतिक रोशन से मैच खाना है. वैसे ऋतिक रोशन से मैच करना खाना आसान नहीं है (हंसते हुए). मैं भी उनकी बराबरी करने की कोशिश नहीं कर रहा, लेकिन मैं फिट रह रहा हूं क्योंकि जूनियर एनटीआर अन्ना (भाई) मुझे इंस्पायर करते हैं."
जूनियर एनटीआर ने वेकेशन पर दिखाया नया लुक
जूनियर एनटीआर की दुबई की छुट्टियों की सबसे लेटेस्ट तस्वीरों ने फैन्स को परेशान कर दिया था क्योंकि वह बहुत दुबले दिख रहे थे. जबकि कुछ ने तर्क दिया कि उन्होंने वॉर 2 और प्रशांत नील के साथ अपनी आने वाली फिल्म की शूटिंग के लिए अपना वजन कम किया है. कुछ लोग ये सोचकर हैरान थे कि क्या उनका स्वास्थ्य ठीक है. उनके फैन्स ने ओजेम्पिक के इस्तेमाल के दावों के खिलाफ भी उनका बचाव किया. उन्होंने लिखा, "एक आदमी अब बेवकूफ लोगों के बेवकूफी भरे सिद्धांत बनाए बिना अपना वजन भी कम नहीं कर सकता है." एक ने लिखा, "वह ऋतिक की एक फिल्म में नजर आने वाले हैं, शायद उनसे मैच करने की कोशिश कर रहे हैं."
वॉर 2 के बारे में
वॉर 2 वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स की छठी फिल्म है जिसमें सलमान खान की एक था टाइगर, शाहरुख खान की पठान और ऋतिक की वॉर भी शामिल है. जबकि सिद्धार्थ आनंद ने 2019 में पहली वॉर फिल्म का डायरेक्शन किया था. अयान ने सीक्वल के लिए डायरेक्टर की कमान संभाली. वॉर 2 के अलावा, शिव रवैल की अल्फा, जिसमें आलिया भट्ट और शरवरी लीड रोल में हैं, भी यूनिवर्स का हिस्सा होगी. वॉर-2 14 अगस्त को सिनेमाघरों में आएगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं