विज्ञापन
This Article is From Feb 08, 2025

Loveyapa: जो पापा आमिर ने की थी आखिरी गलती, वही बेटे जुनैद की हो सकती है पहली मिस्टेक, जानें लवयापा से जुड़ा ये सच

Loveyapa: आमिर खान ने अपने बेटे के लिए जो डायरेक्टर चुना है. उसके साथ खुद आमिर खान की मूवीज फ्लॉप साबित हो चुकी है. आमिर खान की लास्ट रिलीज मूवी लाल सिंह चड्ढा में उन्होंने जो गलती की थी वही गलती जुनैद खान की पहली फिल्म के साथ तो नहीं हो रही.

Loveyapa: जो पापा आमिर ने की थी आखिरी गलती, वही बेटे जुनैद की हो सकती है पहली मिस्टेक, जानें लवयापा से जुड़ा ये सच
Loveyapa: आमिर ने की थी आखिरी गलती, वही बेटे जुनैद की हो सकती है पहली मिस्टेक
नई दिल्ली:

Loveyapa: आमिर खान के बेटे जुनैद खान और श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर बहुत जल्द पर्दे पर अपनी रोमांटिक मूवी के जरिए यंग दर्शकों का दिल जीतने आ रहे हैं. इन दोनों की फिल्म इसी सात तारीख यानी कि सात फरवरी को रिलीज होने वाली है. अक्सर अपने बच्चों को लॉन्च करते समय स्टार पेरेंट्स इस बात का ध्यान रखते हैं कि फिल्म की स्टोरी लाइन से लेकर फिल्म डायरेक्ट करने वाला शख्स भी हिट हो. जिसका सक्सेस रेट बॉक्स ऑफिस पर ठीक ठाक से थोड़ा ज्यादा बेहतर हो. लेकिन आमिर खान ने अपने बेटे के लिए जो डायरेक्टर चुना है. उसके साथ खुद आमिर खान की मूवीज फ्लॉप साबित हो चुकी है. आमिर खान की लास्ट रिलीज मूवी लाल सिंह चड्ढा में उन्होंने जो गलती की थी वही गलती जुनैद खान की पहली फिल्म के साथ तो नहीं हो रही.

क्या है ये गलती?

फिल्म से जुड़ी हम जिस गलती की बात कर रहे हैं. वो साबित हो सकते हैं फिल्म के डायरेक्टर अद्वैत चंदन. अद्वैत चंदन ने ही आमिर खास की बतौर हीरो, लास्ट रिलीज मूवी लाल सिंह चड्ढा डायरेक्टर की थी. इस फिल्म का अंजाम क्या हुआ सब जानते हैं. आमिर खान जैसे परफेक्शनिस्ट की ये फिल्म फ्लॉप हो गई थी. सिर्फ यही फिल्म नहीं अद्वैत चंदन ने ही आमिर खान की सीक्रेट सुपरस्टार भी डायरेक्ट की थी. इस फिल्म को ठीक ठाक रिस्पॉन्स ही मिल सका था. अब जुनैद खान और खुशी कपूर की फिल्म लवयापा को भी अद्वैत चंदन ने ही डायरेक्ट किया है. देखते हैं ये फिल्म दर्शकों का दिल कितना जीत पाती है. 

रीमेक मूवी है लवयाप्पा के बारे में

लवयापा वैसे तो एक रोमांटिक फिल्म है जो दिलचस्प सब्जेक्ट पर बनी है. फिल्म में हीरोइन के पापा एक ऐसी शर्त रख देते हैं जिसके बाद दोनों को एक दूसरे पर शक होने लगता है. लेकिन ये सिचुएशन गंभीर नहीं होती बल्कि मजेदार बन जाती है. जिसे देखकर लगता है कि फिल्म में दर्शकों को रोमांस के साथ साथ कॉमेडी भी भरपूर देखने को मिलेगी. बता दें कि ये फिल्म साउथ इंडियन मूवी लव टुडे की रीमेक मूवी है. अद्वैत चंदन की लाल सिंह चड्ढा भी हॉलीवुड फिल्म फॉरेस्ट गम्प की रीमेक थी. यानी आमिर खान ने जो गलती की वही गलती अब जुनैद खान के साथ भी हो गई है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com