विज्ञापन
This Article is From Feb 11, 2024

जोश फिल्म की एक्ट्रेस का इतना बदला लुक 14 साल बाद देख लोग हो गए हैरान, बोले- ये ऐसी कैसे हो गईं

प्रिया गिल को अपने करियर में बड़े बड़े और जाने माने सितारों के साथ काम करने का मौका मिला, लेकिन उनका करियर संवर नहीं सका. उनकी चंद फिल्में चलीं, उसके बाद वो गुमनामी में डूबती चली गईं.

जोश फिल्म की एक्ट्रेस का इतना बदला लुक 14 साल बाद देख लोग हो गए हैरान, बोले- ये ऐसी कैसे हो गईं
जोश फिल्म में शाहरुख खान की एक्ट्रेस थीं प्रिया गिल
नई दिल्ली:

किसी एक्टर या एक्ट्रेस को हिट होने के लिए एक मौका चाहिए होता है. फिर वो उसे किसी अच्छी फिल्म के जरिए मिले या किसी नामी स्टार के साथ काम करके मिल जाए. नाइंटीज में फिल्मी पर्दे अपनी सादगी से दिल जीतने वाली प्रिया गिल ऐसी ही एक्ट्रेस थीं. प्रिया गिल को अपने करियर में बड़े बड़े और जाने माने सितारों के साथ काम करने का मौका मिला, लेकिन उनका करियर संवर नहीं सका. उनकी चंद फिल्में चलीं, उसके बाद वो गुमनामी में डूबती चली गईं. अब प्रिया गिल फिल्मों से काफी दूर हो चुकी हैं. यहां तक कि वो सोशल मीडिया पर भी खास एक्टिव नहीं है. लेकिन उनकी जो चुनिंदा झलक नजर आती हैं, उसमें वो पहले से काफी ज्यादा स्मार्ट और कॉन्फिडेंट नजर आती हैं.

फिल्मों में आने से पहले प्रिया गिल ने फेमिना मिस इंडिया का खिताब जीत लिया था. साल 1995 में. इसके बाद इसी साल मिस इंटरनेशनल में उन्होंने भारत देश को रिप्रेजेंट भी किया था. इसके बाद साल 1996 में उन्हें फिल्मी पर्दे पर आने का मौका मिला. उनकी पहली फिल्म थी तेरे मेरे सपने. इस फिल्म में उनके अलावा चंद्रचूड़ सिंह और अरशद वारसी भी थे. ज्यादा बड़ी कास्ट होने के बावजूद प्रिया गिल अपनी सादगी से लोगों का दिल जीतने में कामयाब रहीं.

Latest and Breaking News on NDTV

इसके बाद उन्हें एक और रोमांटिक फिल्म ऑफर हुई. जिसका नाम था सिर्फ तुम. ये अपने आप में एक नायाब फिल्म कहानी थी, जिसमें प्रिया गिल काफी जचीं भी. एक बार फिर उनकी सादगी लोगों के दिलों में घर कर गई. इस फिल्म के बाद उनकी गिनती इंडस्ट्री के बेहतरीन कलाकारों में होने लगी थी और उन्हें उस दौर के शीर्ष स्टार शाहरुख खान के अपोजिट काम करने का मौका मिला. फिल्म में ऐश्वर्या राय शाहरुख खान की बहन बनी थीं. जिनके हीरो थे चंद्रचूड़ सिंह.

इन फिल्मों के बाद भी प्रिया के करियर को खास पहचान नहीं मिली. उल्टे कुछ फेक न्यूज के जरिए ये बात भी फैली कि वो फांके के दिन काट रही हैं. ऐसी खबरों के बाद उन्होंने इंडस्ट्री से दूरी बना ली. अब वो शादी करके डेनमार्क में अपने पति के साथ बस चुकी हैं.

मूवी रिव्यू: दिमाग की बत्ती गुल कर देगी Shahid और Kriti Sanon की Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com