
असम में बाढ़ (Assam Flood) संबंधी घटनाओं से पूरे प्रदेश में लाखों लोग इससे प्रभावित हुए हैं. हालांकि, मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में कहा है कि देश के उत्तरी और उत्तरपूर्वी हिस्सों में मॉनसून की सक्रियता बढ़ेगी जो समस्या को और "बढ़ा" सकती है.मौसम विभाग ने बताया कि अनुकूल मौसम संबंधी परिस्थितियों के कारण शनिवार और रविवार से देश के उत्तरी और उत्तरपूर्वी भागों में बारिश की स्थिति एवं इसकी तीव्रता में वृद्धि होने की संभावना है. असम में बाढ़ को लेकर बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम (john Abraham) ने ट्वीट किया है.
माधुरी दीक्षित ने 'पिंगा ग पोरी' पर प्रियंका चोपड़ा संग किया डांस, बर्थडे पर शेयर किया Video
Assam needs help... Urgent https://t.co/BeW6Wy3wOh pic.twitter.com/RP3jtDfJ4k
— John Abraham (@TheJohnAbraham) July 18, 2020
जॉन अब्राहम (john Abraham) ने अपने ट्वीट में लिखा: "असम को तत्काल सहायता की जरूरत है." जॉन अब्राहम ने इस ट्वीट के साथ बाढ़ पीड़ितों की तस्वीर भी शेयर की है. उनके ट्वीट पर पूरे देश से रिएक्शन आ रहे हैं. बता दें कि असम में बाढ़ के कारण पूरे प्रदेश के 28 जिलों में 36 लाख लोग प्रभावित हुये हैं. असम प्रदेश आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने बुलेटिन में कहा है कि असम के धुबरी, दरांग, बोंगईगांव, गोलपाड़ा एवं कामरूप जिलों में एक एक व्यक्ति की मौत हुयी है.
सुशांत सिंह राजपूत देख रहे थे 'टॉम एंड जेरी', कृति सैनन ने चुपके से बना लिया था Video
पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौड़ा ने बीते दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं केंद्र सरकार से प्रदेश में बाढ़ की स्थिति पर तुरंत ध्यान देने एवं प्रदेश को अधिक से अधिक सहायता देने की अपील की थी.
असम के कुछ हिस्सों में बाढ़ के कारण लोगों की मौत एवं संपत्ति के नुकसान पर दलाई लामा ने भी दुख जताया है. बौद्धों के आध्यात्मिक गुरू ने असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल को पत्र लिख कर सरकार के राहत एवं बचाव कार्यों की सराहना की और प्रभावित लोगों के साथ एकजुटता व्यक्त की.
सुशांत सिंह राजपूत का थ्रोबैक Video हुआ वायरल, इंटरव्यू देती हुई एक्ट्रेस को पीछे से आकर यूं चौंकाया
आर्सेनल फुटबॉल क्लब ने भी कहा है कि संकट के इस दौर में वह असम के लोगों के साथ है. क्लब ने असम के लोगों से हिम्मत से काम लेने की अपील की है. मौसम विभाग ने 18 से 20 जुलाई के दौरान देश के उत्तर पश्चिमी हिस्से में भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना जतायी है. इसके अलावा पूर्वोत्तर एवं पूर्वी भारत में 18 से 21 जुलाई के बीच तेज बारिश होने की संभावना है. (इनपुट भाषा से)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं