जॉन अब्राहम को बॉलीवुड के एक्शन स्टार्स में जाना जाता है. हाल ही में उनकी 'सत्यमेव जयते 2' रिलीज हुई थी, जिसमें जॉन ट्रिपल रोल में नजर आए थे. लेकिन अब वह एक और एक्शन फिल्म लेकर आ गए हैं. जॉन अब्राहम की फिल्म 'अटैक' का टीजर रिलीज हो गया है. फिल्म के टीजर में वह धमाकेदार अंदाज में दिख रहे हैं. टीजर को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म में संसद पर हमले को विषय बनाया है और जॉन अब्राहम को हमलावरों के दांत तोड़ते हुए देखा जा सकता है. इस तरह जॉन अब्राहम एक बार फिर अपने जाने-पहचाने अंदाज में दिख रहे हैं. जॉन अब्राहम के साथ 'अटैक' में जैकलिन फर्नंडिस और रकुल प्रीत सिंह भी नजर आएंगी.
अटैक में सुपर-सोल्जर बने हैं जॉन अब्राहम
जॉन अब्राहम ने 'अटैक' के टीजर को शेयर करते हुए लिखा है, 'भारत के पहले सुपर-सोल्जर बनने के गवाह बनने के लिए तैयार हो जाइए! टीजर आउट. अटैक 28 जनवरी को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.' इस तरह उन्होंने हंगामाखेज टीजर रिलीज कर दिया है. फिल्म को लक्ष्य राज आनंद ने डायरेक्ट किया है और यह 28 जनवरी, 2022 को गणतंत्र दिवस के मौके पर रिलीज होगी.
इस दिन रिलीज होगी जॉन अब्राहम की अटैक
जॉन अब्राहम की 'अटैक' के टीजर को देखकर फैन्स भी जोश में आ गए हैं और उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं. यही नहीं, कई फैन्स ने तो टीजर को हॉलीवुड की टक्कर का बता दिया है. एक फैन ने यूट्यूब पर टीजर पर कमेंट करते हुए लिखा है, 'हम जॉन से कुछ इसी तरह का इंतजार कर रहे थे, यह ऐसा जॉनर है जहां जॉन उभरकर आते हैं. उम्मीद है कि यह फिल्म एक मास्टरपीस होगी.' इस तरह जॉन की जमकर तारीफ हो रही है. बता दें कि जॉन फिल्म के प्रोड्यूसर भी हैं.
करीना कपूर खान और अमृता अरोड़ा कोरोना पॉजिटिव, करन जौहर की पार्टी में हुईं थीं शामिल
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं