विज्ञापन

दस साल डेटिंग की बाद टूटा जॉन अब्राहम और बिपाशा बसु का रिश्ता, इस शख्स की वजह से अलग हुआ स्टार कपल

जॉन अब्राहम और बिपाशा बसु ने करीब दस साल तक एक दूसरे को डेट किया. उनका रोमांस शुरु हुआ साल 2003 में. तब दोनों ने जिस्म मूवी में एक साथ काम किया था. फिल्म में ऑनस्क्रीन रोमांस करते करते दोनों ऑफ स्क्रीन भी एक दूसरे से दिल लगा बैठे.

दस साल डेटिंग की बाद टूटा जॉन अब्राहम और बिपाशा बसु का रिश्ता, इस शख्स की वजह से अलग हुआ स्टार कपल
इस शख्स की वजह से हुआ जॉन अब्राहम और बिपाशा बसु का ब्रेकअप
नई दिल्ली:

कुछ साल पहले तक जब बॉलीवुड की सबसे हैपनिंग और स्टाइलिश कपल की बात होती थी तो जॉन अब्राहम और बिपाशा बसु की ही याद आती है. किसी दौर में ये दोनों बॉलीवुड के पावर कपल में से एक माने जाते थे. दोनों ने करीब दस साल तक एक दूसरे को डेट किया. उनका रोमांस शुरू हुआ साल 2003 में. तब दोनों ने जिस्म मूवी में एक साथ काम किया था. फिल्म में ऑनस्क्रीन रोमांस करते करते दोनों ऑफ स्क्रीन भी एक दूसरे से दिल लगा बैठे. अपने इस इश्क को छुपाने की जगह दोनों ने अपने रिश्ते को ओपनली एक्सेप्ट किया. बात शादी तक पहुंच गई थी. फिर अचानक एक दिन दोनों के जुदा होने की खबर सामने आई.

क्या तैयार नहीं थे जॉन?

दोनों के इस ब्रेकअप की वजह क्या रही. क्या जॉन अब्राहम इस रिश्ते के लिए तैयार नहीं थे. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में ये लिखा गया कि बिपाशा बसु इस रिश्ते को लेकर काफी एक्साइटेड थीं और शादी के बंधन में बंधना चाहती थीं. लेकिन जॉन अब्राहम शादी के लिए रेडी नहीं थे. एक इंटरव्यू में खुद जॉन अब्राहम ने कहा था कि हम रिलेशनशिप को लेकर बहुत आगे बढ़ चुके थे. लेकिन उन दोनों का ही नजरिया अलग था. जॉन अब्राहम ने कहा कि शायद वही एक पॉइंट पर आकर इस रिलेशनशिप में कमेटमेंट के लिए तैयार नहीं हो सके.

क्या एक किस की वजह से टूटा रिश्ता?

साल 2007 में बिपाशा बसु और क्रिस्टियानो रोनाल्डो का एक इवेंट में मिले थे. इसके बाद दोनों एक साथ टाइम स्पेंड करते हुए भी देखे गए. उस समय बिपाशा बसु के क्रिस्टियानो रोनाल्डो को किस करते हुए फोटोज वायरल हुए. जो न्यूजपेपर में भी छपे. हालांकि बिपाशा बसु ने इन फोटोज पर कुछ रिएक्शन नहीं दिया. पर, इन्हें भी ब्रेकअप की वजह माना गया. इसके बाद बिपाशा बसु ने भी जॉन अब्राहम पर चीट करने के आरोप लगाए. दोनों के बीच एक दूसरे पर आरोप लगाने का सिलसिला थोड़े दिन तक चला. उसके बाद ब्रेकअप की खबरें सुनाई देने लगीं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: