विज्ञापन
This Article is From Jul 21, 2018

जिम्मी शेरगिल ने अपने रोल को लेकर किया खुलासा, बोले- कॉमेडी फिल्में करना चाहता हूं क्योंकि...

अभिनेता जिम्मी शेरगिल कॉमेडी फिल्में अधिक करना चाहते हैं. जिम्मी 'ए वेडनसडे', 'मदारी', 'मुक्केबाज' जैसी फिल्मों में प्रमुख भूमिकाएं निभा चुके हैं.

जिम्मी शेरगिल ने अपने रोल को लेकर किया खुलासा, बोले- कॉमेडी फिल्में करना चाहता हूं क्योंकि...
जिम्मी शेरगिल और संजय दत्त
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
जिम्मी शेरगिल ने किया खुलासा
'साहेब बीवी और गैंगस्टर 3' दिखेंगे जिम्मी
27 जुलाई को होगी रिलीज
नई दिल्ली: अभिनेता जिम्मी शेरगिल कॉमेडी फिल्में अधिक करना चाहते हैं. जिम्मी 'ए वेडनसडे', 'मदारी', 'मुक्केबाज' जैसी फिल्मों में प्रमुख भूमिकाएं निभा चुके हैं. किरदारों में दिलचस्पी के बारे में पूछे जाने पर जिम्मी ने कहा, "मुझे लगता है कि मैंने अपने कॅरियर में विभिन्न प्रकार की भूमिकाएं निभाई, लेकिन मैं और अधिक कॉमेडी फिल्में करना चाहता हूं. मुझे हल्की-फुल्की फिल्मों में काम करना अच्छा लगता है, क्योंकि इससे मुझे आराम महसूस होता है, इसलिए मैं और अधिक कॉमेडी फिल्में करना चाहता हूं." जिम्मी आगामी फिल्म 'साहेब बीवी और गैंगस्टर 3' में नजर आएंगे.

'अच्छे दिन..' गाने में अनिल कपूर का दिखा कमाल, YouTube पर 9 लाख बार देखा गया वीडियो... देखें Video

देखें ट्रेलर-


ऋतिक रोशन के घबराए हुए बेटे ने नदी में लगाई छलांग, कूदते ही हुआ कुछ ऐसा... देखें Video

वह फिल्म के ट्रेलर और गीत से बहुत खुश हैं. सजंय दत्त के साथ काम के अनुभव के बारे में जिम्मी ने कहा, "हम 'मुन्ना भाई एम.बी.बी.एस', लगे रहो 'मुन्ना भाई' और 'एकलव्य' में साथ काम कर चुके हैं. यह हमारी चौथी फिल्म है. मुझे उनके साथ काम करना हमेशा अच्छा लगता है." 'साहेब बीवी और गैंगस्टर 3' 27 जुलाई को रिलीज होगी. यह राहुल मित्रा द्वारा निर्मित एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है.

(इनपुट आईएएनएस से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com