Jawan Worldwide Box Office Collection Day 2: जवान से शाहरुख खान की बादशाहत का नया आयाम सेट होता दिख रहा है. जहां फिल्म ने पहले ही दिन भारत में 74 करोड़ से ज्यादा और दुनियाभर में 129 करोड़ की कमाई करके हिंदी सिनेमा के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए तो वहीं दूसरे दिन भी किंग खान का जलवा बॉक्स ऑफिस पर देखने को मिला है क्योंकि भारत में फिल्म ने 100 करोड़ तो वहीं दुनियाभर में 200 करोड़ का आंकड़ा जवान ने पार कर लिया है. जबकि वीकेंड पर यह कलेक्शन इतना बढ़ने की उम्मीद है कि फिल्म बजट की कमाई हासिल कर लेगी, जो कि किसी रिकॉर्ड से कम नहीं है.
आंकड़ों के अनुसार जवान ने दूसरे दिन भारत में 53 करोड़ की कमाई कर ली है. जबकि दुनिया में यह आंकड़ा 200 करोड़ पार हो गया है.
#Xclusiv DATA… #Jawan is UNSTOPPABLE in key international markets… HISTORIC biz continues on Day 2…
— taran adarsh (@taran_adarsh) September 9, 2023
⭐️ #UK: Thu £ 306,793, Fri £ 312,166. Total: 618,959 [₹ 6.41 cr]; till 9.10 am IST. Some locations to be added.
⭐️ #Australia: Thu A$ 398,030, Fri A$ 501,143. Total: 899,173…
पहले दिन की बात करें तो 74.5 करोड़ फिल्म ने कमाई की थी. जबकि दुनियाभर में 129.7 करोड़ की कमाई फिल्म ने ओपनिंग डे पर हासिल की थी.
इसके अलावा साल 2023 की शुरुआत में आई ब्लॉकबस्टर फिल्म की बात करें तो पहले दिन 57 करोड़ की ओपनिंग की थी, जबकि दो दिन में 70 करोड़ की कमाई हासिल कर ली थी. वहीं पहले वीकेंड पर आंकड़ा 100 करोड़ पार हुआ था. लेकिन जवान ने दो दिनों में ही यह कलेक्शन हासिल कर लिया है. जबकि लगातार कमाई के बाद यह रिकॉर्ड तोड़ने को तैयार है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं