Jawan Box Office Collection Day 4: शाहरुख खान की फिल्म जवान भारत में 7 सितंबर 2023 को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो चुकी है. फिल्म ने पहले ही एडवांस बुकिंग के जरिए 21 करोड़ रुपये से ज्यादा की बिक्री कर प्रशंसकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया हासिल कर ली है. शाहरुख खान, नयनतारा, विजय छत्रपति और दीपिका पादुकोण की फिल्म जवान का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सिर्फ तीन दिनों में वर्ल्डवाइड 375 करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है. फिल्म ने ओपनिंग डे पर बॉक्स ऑफिस पर 75 करोड़ (सभी भाषाओं) का कारोबार किया था. ऐसे में फिल्म के चौथे दिन का कलेक्शन क्या रहा, चलिए आपको बताते हैं.
जवान ने बॉक्स ऑफिस पर अपने पहले तीन दिनों में अच्छा प्रदर्शन किया और भारत में 206.06 करोड़ की कमाई की. जवान ने अपने चौथे दिन सभी भाषाओं में (शुरुआती अनुमान) 82.00 करोड़ की भारतीय कमाई की. यानी भारत में अब तक शाहरुख खान की फिल्म 287.06 करोड़ का बिजनेस कर चुकी है. जवान ने दूसरे दिन 53.23 करोड़ (सभी भाषाओं), तीसरे दिन 77.83 करोड़ (सभी भाषाओं) का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया. रविवार, 10 सितंबर, 2023 को जवान की कुल हिंदी ऑक्यूपेंसी 70.77% थी. आपको जानकर हैरानी होगी कि जवान ने केवल चार दिनों में चार बड़े रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया है.
जवान ने तोड़े ये 4 बड़े रिकॉर्ड
1. जवान बनी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म. पहली फिल्म जिसने रिलीज के पहले दिन 75 करोड़ की कमाई की.
2. जवान पहले तीन दिनों (206 करोड़) में सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म. इससे पहले यह रिकॉर्ड पठान (166.5 करोड़) के पास था.
3. जवान साउथ में तीन दिनों में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली पहली बॉलीवुड फिल्म.
4. वर्ल्डवाइड कलेक्शन में भी सबसे आगे फिल्म जवान. तीन दिन में कमा चुकी है 375 करोड़.
बता दें, जवान को साउथ के मशहूर डायरेक्टर एटली कुमार ने बनाया है, जिसमें शाहरुख के अलावा साउथ की सुपरस्टार एक्ट्रेस नयनतारा नजर आई हैं. इतना ही नहीं, विजय सेतुपति भी फिल्म में अहम रोल में देखे गए हैं. इन सबके अलावा फिल्म में दीपिका पादुकोण का कैमियो रोल है, जबकि रिद्धि डोगरा और सान्या मल्होत्रा भी फिल्म में नजर आई हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं