विज्ञापन
This Article is From Dec 22, 2020

जन्नत जुबैर और मिस्टर फैसू का सॉन्ग 'मरदा सारा इंडिया' हुआ रिलीज, देखें शानदार Video

जन्नत जुबैर (Jannat Zubair) और यूट्यूबर मिस्टर फैसू (Mr. Faisu) का नया सॉन्ग 'मरदा सारा इंडिया (Marda Saara India)' रिलीज हो गया है.

जन्नत जुबैर और मिस्टर फैसू का सॉन्ग 'मरदा सारा इंडिया' हुआ रिलीज, देखें शानदार Video
जन्नत जुबैर (Jannat Zubair) और यूट्यूबर मिस्टर फैसू (Mr. Faisu) का सॉन्ग रिलीज
नई दिल्ली:

सोशल मीडिया सेंसेशन जन्नत जुबैर (Jannat Zubair) और यूट्यूबर मिस्टर फैसू (Mr. Faisu) का नया सॉन्ग 'मरदा सारा इंडिया (Marda Saara India)' रिलीज हो गया है. इस पंजाबी सॉन्ग को रिलीज हुए अभी दो ही दिन हुए हैं और इसे 46 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इस सॉन्ग में जन्नत जुबैर (Jannat Zubair) और मिस्टर फैसू की दिलचस्प केमेस्ट्री नजर आ रही है. इस सॉन्ग को टी-सीरीज (T-Series) ने रिलीज किया है. इस सॉन्ग में जन्नत जुबैर का एक अलग ही अंदाज उनके फैन्स को देखने को मिलेगा.

जन्नत जुबैर (Jannat Zubair) और यूट्यूब मिस्टर फैसू (Mr. Faisu) के सॉन्ग 'मरदा सारा इंडिया (Marda Saara India)' को रामजी गुलाटी ने गाया है और म्यूजिक भी उन्हीं का है. इस सॉन्ग के लिरिक्स वीन रांझा ने लिखे हैं. यूट्यूब पर इस सॉन्ग को लेकर खूब कमेंट आ रहे हैं और फैन्स मिस्टर फैसू और जन्नत जुबैर की केमेस्ट्री को खूब पसंद भी कर रहे हैं. अकसर जन्नत के वीडियो में नजर आने वाले उनके भाई अयान जुबैर इस वीडियो में भी नजर आ रहे हैं. 

बता दें कि जन्नत जुबैर (Jannat Zubair) टेलीविजन सीरियल 'तू आशिकी', 'भारत का वीर पुत्र महाराणा प्रताप' और 'फुलवा' में काम कर चुकी हैं. जन्नत बॉलीवुड फिल्म 'हिचकी' और 'लव का दी एंड' में भी नजर आ चुकी हैं. जन्नत ने अपना करियर 8 साल की उम्र में शुरू कर दिया था. जन्नत जुबैर रहमानी की उम्र 19 वर्ष है और उनके पिता भी एक टीवी एक्टर हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com