
बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) भी बाकी कलाकारों की तरह लॉकडाउन में घर पर ही समय बिता रही हैं. इसी बीच उनका एक पुराना वीडियो वायरल हो गया. इस वीडियो में एक बच्चा जाह्नवी कपूर को गाड़ी से उतरता देख उनसे पैसे मांगता है. तभी एक्ट्रेस अपनी गाड़ी में दोबारा गईं और वहां से कुछ बिस्कुट के पैकेट लाकर उसे दिए. जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है. वीडियो में आगे देखा जा सकता है कि जाह्नवी कपूर बाद में बच्चे को बुलाकर कुछ पैसे भी दे रही हैं.
जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) के इस वीडियो को सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. फैन्स इस वीडियो पर खूब रिएक्शन भी दे रहे हैं. इस वीडियो को करीब दो लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. हाल ही में जाह्नवी कपूर का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वो क्लासिकल डांस करती नजर आई थीं. जाह्नवी वीडियो में 'उमराव जान' के फेमस और सुपरहिट सॉन्ग 'सलाम' पर डांस करती दिखी थीं. एक्ट्रेस ने वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "मैं अपने क्लासरूम को बहुत मिस कर रही हूं. लेकिन कहीं भी और किसी भी जगह को क्लासरूम बनाया जा सकता है, है ना?"
जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) की वर्क फ्रंट की बात करें तो जल्द ही वो करण जौहर की मल्टीस्टारर फिल्म 'तख्त' (Takht) में नजर आएंगी. इस फिल्म में रणवीर सिंह भी एक महत्वपूर्ण किरदार को निभाते दिखेंगे. फिल्म में आलिया भट्ट, करीना कपूर खान, अनिल कपूर और भूमि पेडनेकर भी हैं. जाह्नवी कपूर 'गुंजन सक्सेना' की बायोपिक में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में एक्ट्रेस मुख्य भूमिका अदा करती दिखाई देंगी. इसके अलावा एक्ट्रेस कार्तिक आर्यन के साथ 'दोस्ताना 2' में भी नजर आएंगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं