विज्ञापन
This Article is From Jul 22, 2024

जाह्नवी कपूर का शौकन हुआ रिलीज, क्या पंजाबी बिना पॉपुलर नहीं हो सकते बॉलीवुड के गाने, इसे देखकर तो ऐसा ही लगता है

जाह्नवी कपूर की आने वाली फिल्म उलझ का गाना 'शौकन' रिलीज हो चुका है. इस गाने के आते ही फिल्म को लेकर और नेगेटिव माहौल बन गया.

जाह्नवी कपूर का शौकन हुआ रिलीज, क्या पंजाबी बिना पॉपुलर नहीं हो सकते बॉलीवुड के गाने, इसे देखकर तो ऐसा ही लगता है
जाह्नवी कपूर के गाने को मिला ठंडा रिस्पॉन्स
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर की आने वाली फिल्म उलझ का गाना शौकन रिलीज हो गया है और इस गाने के आते ही एक बात साफ हो गई है. बात ये कि बॉलीवुड के पास ओरिजनल आइडिया की भारी कमी हो गई है. इन्हें गाना हिट करवाने के लिए या फिल्म को लेकर थोड़ा बज बनाने के लिए पंजाबी गाना ही दिखता है. इसका भी एक लेटेस्ट सबूत है. विक्की कौशल की फिल्म बैड न्यूज में तौबा तौबा को लेकर इतनी हाय तौबा मचा दी कि सोशल मीडिया पर यही गाना ट्रेंड कर रहा था. लोग गाने के चक्कर में थियेटर पहुंचे तो पता चला कि गाना फिल्म में है ही नहीं. इसे फिट करने के लिए जब कोई जगह नहीं मिली तो फिल्म के आखिर में क्रेडिट्स में फिट कर दिया गया.

अब उलझ की बात करें तो फिल्म रिलीज होने से पहले ही ऐसा लग रहा कि मेकर्स भी थोड़े उलझे हुए हैं. शौकन नाम से एक गाना रिलीज किया गया. ये पंजाबी गाने 'शौकन मेले दी' से ही इंस्पायर्ड है. गाना शुरू में तो सेम फील नहीं देता लेकिन आते आते याद आ ही जाता है कि ये गाना तो पहले सुना है. खबर लिखे जाने तक इस गाने को यूट्यूब पर आए तीन घंटे हो चुके हैं और इसे 40 हजार व्यू भी नहीं मिले. 

इंस्टाग्राम पर देखें तो यहां तो पब्लिक ने फिल्म पर ही सवाल खड़े कर दिए हैं. एक ने कमेंट किया, क्या हम बॉलीवुड से किसी अच्छी फिल्म की उम्मीद कर सकते हैं. एक ने कमेंट किया, लोग इसे सुपर्ब और गुड कह रहे हैं लेकिन सच कहूं तो बॉलीवुड एरा अब खत्म हो चुका है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com