विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From May 22, 2023

जेम्स मारापे ने छूए पीएम मोदी के पैर तो इस डायरेक्टर ने की तारीफ, बोले- प्रधानमंत्री को गले लगाना भारत को गले लगाने जैसा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विदेश यात्रा पर हैं. रविवार को वह भारत-प्रशांत द्वीप समूह सहयोग मंच (FPIC) में भाग लेने के लिए पापुआ न्यू गिनी (PNG) पहुंचे. इस दौरान हवाईअड्डे पर समकक्ष जेम्स मारापे ने उनका बेहद अलग अंदाज में स्वागत किया.

Read Time: 4 mins
जेम्स मारापे ने छूए पीएम मोदी के पैर तो इस डायरेक्टर ने की तारीफ, बोले- प्रधानमंत्री को गले लगाना भारत को गले लगाने जैसा
जेम्स मारापे ने छूए पीएम मोदी के पैर तो इस डायरेक्टर ने की तारीफ
नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विदेश यात्रा पर हैं. रविवार को वह भारत-प्रशांत द्वीप समूह सहयोग मंच (FPIC) में भाग लेने के लिए पापुआ न्यू गिनी (PNG) पहुंचे. इस दौरान हवाईअड्डे पर समकक्ष जेम्स मारापे ने उनका बेहद अलग अंदाज में स्वागत किया. जेम्स मारापे ने पीएम मोदी के पैर छुए, जिसे देखकर देश-दुनिया के कई बड़े नेता हैरान हैं. पीएम मोदी का पैर छूते हुए जेम्स मारापे का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिस पर लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. 

फिल्म द कश्मीर फाइल्स के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने पीएम मोदी और जेम्स मारापे के वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया दी है और उन्होंने भारत के प्रधानमंत्री की जमकर तारीफ की है. विवेक अग्निहोत्री ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एक लंबा-चौड़ा पोस्ट लिखा है. इस पोस्ट में उन्होंने पीएम मोदी और उनकी अंतरराष्ट्रीय राजनीति की तारीफ की है. विवेक अग्निहोत्री ने पोस्ट में लिखा, 'भारत का विश्व स्तर पर सम्मान क्यों है? पिछले कुछ वर्षों में आपने देखा होगा कि वैश्विक मंचों पर भारत को न केवल असाधारण तवज्जो मिल रही है बल्कि अभूतपूर्व महत्व और सम्मान भी मिल रहा है.

2014 से पहले हम अपने नेताओं को एक कोने में झुके हुए कंधे और भीख का कटोरा लिए खड़े देखा करते थे. भू-राजनीति में, भारत, पाकिस्तान के साथ संघर्ष में बस एक और अधिक आबादी वाला, विकासशील देश था. क्या बदल गया? भू-राजनीति एक निर्दयी चीज है जो कूटनीति अर्थव्यवस्था, सैन्य शक्ति, आपसी मदद और सहयोग पर काम करती है. 2014 से पहले कोई 'इंडिया स्टोरी' नहीं थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उसे बदल दिया है. उन्होंने दुनिया को एक आशाजनक 'इंडिया स्टोरी' सुनाई है. सिर्फ वादे में नहीं, लेकिन अमल में भी.'

विवेक अग्निहोत्री ने पोस्ट में आगे लिखा, 'अगर आपकी अर्थव्यवस्था वास्तव में मजबूत और आशाजनक नहीं है तो कोई भी देश आपकी परवाह नहीं करता है. संयुक्त राज्य अमेरिका जैसा निर्मम पूंजीवादी देश आपकी परवाह नहीं करता है अगर आपके पास फायदे के लिए कुछ नहीं है. ट्रंप हों या बाइडेन, हमने देखा है कि अमेरिका का भारत के प्रति प्रेम कई गुना बढ़ रहा है. संदेश साफ है- भारत एक उभरती हुई महाशक्ति है. और जरूरत में एक सच्चा दोस्त भी है. आजादी के बाद पहली बार भारत को उसके सभ्यतागत मूल्यों के लिए पहचाना जा रहा है. और इसलिए आप देख रहे हैं कि विश्व के नेता या तो पैर छू रहे हैं या भारत के प्रधानमंत्री को गले लगाने को आतुर हैं. प्रधानमंत्री को गले लगाना भारत को गले लगाने जैसा है। हम लोगों को, हमारे भविष्य को.'
 

शाहरुख खान के छोटे बेटे अबराम खान शहर में किए गए स्पॉट

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
Akshara Singh Song Mohini: अक्षरा सिंह, अंशुमन राजपूत के 'मोहिनी' गाने का टीजर आउट
जेम्स मारापे ने छूए पीएम मोदी के पैर तो इस डायरेक्टर ने की तारीफ, बोले- प्रधानमंत्री को गले लगाना भारत को गले लगाने जैसा
पहली 100 करोड़ी फिल्म देने वाले इस बॉलीवुड सुपरस्टार को थी स्किन टोन से दिक्कत, शबाना आजमी ने किया को स्टार को लेकर खुलासा
Next Article
पहली 100 करोड़ी फिल्म देने वाले इस बॉलीवुड सुपरस्टार को थी स्किन टोन से दिक्कत, शबाना आजमी ने किया को स्टार को लेकर खुलासा
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;