विज्ञापन

जैसी करनी वैसी भरनी फिल्म में यंग गोविंदा बना था ये बच्चा, 36 साल बाद हो गए हैं डैशिंग, पहचान नहीं पाएंगे आप

गोविंदा ने अपने समय में कई फिल्में की हैं. जिनमें से कुछ हिट रही थीं तो कुछ फ्लॉप साबित रही थीं. उनकी एक फिल्म जैसी करनी वैसी भरनी आई थी. इस फिल्म में एक बच्चे ने यंग गोविंदा का किरदार निभाया था.

जैसी करनी वैसी भरनी फिल्म में यंग गोविंदा बना था ये बच्चा, 36 साल बाद हो गए हैं डैशिंग, पहचान नहीं पाएंगे आप
Jaisi Karni Waisi Bharnii Child Govinda : जैसी करनी वैसी भरनी फिल्म में यंग गोविंदा बना ये बच्चा अब हो चुका है बड़ा
नई दिल्ली:

गोविंदा और किमी काटकर की फिल्म जैसी करनी वैसी भरनी आई थी. ये एक फैमिली फिल्म थी जो बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई नहीं की थी लेकिन यंग गोविंदा का किरदार निभाने वाला बच्चा बहुत वायरल हुआ था. बड़े होकर ये बच्चा एक एक्टर बन चुका है और अपने कलर के लिए जाने जाते हैं. इस बच्चे को देखकर आप पहचान नहीं पाएंगे कि ये कौन एक्टर हैं. आइए आपको इस छोटे रवि वर्मा के बारे में बताते हैं.

कौन है ये बच्चा

जिस बच्चे ने यंग गोविंदा का किरदार निभाया था वो कोई और नहीं बल्कि एक्टर नील नितिन मुकेश हैं. नील नितिन मुकेश बचपन में इतने प्यारे और मासूम लग रहे थे कि उनसे किसी की नजरें हीं नहीं हटी थीं. फिल्म के गाने जैसी करनी वैसी भरनी में भी नील नितिन मुकेश नजर आए थे. उन्होंने स्टेज पर परफॉर्म किया था. उनका गाना सुनने के बाद वहां बैठे हर शख्स ने ताली बजाई थी.

Latest and Breaking News on NDTV

इस फिल्म से किया डेब्यू

बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम करने के बाद नील नितिन मुकेश ने इंडस्ट्री में श्रीराम राघवन की जॉनी गद्दार से डेब्यू किया था. नील नितिन मुकेश का करियर उतना शानदार नहीं रहा जितने की उन्होंने उम्मीद की थी. वो बहुत ही कम फिल्मों में नजर आते हैं. ज्यादातर फिल्मों में वो सपोर्टिंग रोल में ही नजर आए हैं. आखिरी बार वो आर माधवन की फिल्म हिसाब बराबर में विलेन के किरदार में नजर आए थे. फिल्म में उन्होंने विलेन का किरदार निभाया था. विलेन के किरदार में उन्होंने लोगों को काफी इंप्रेस किया था. उनके पास अभी कई प्रोजेक्ट्स हैं.

नील नितिन मुकेश सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. उन्होंने कुछ समय. पहले खुलासा किया था कि उन्हें रंग की वजह से कई बार ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com