Jailer 600 crore Box Office Collection on Day 18: मेगास्टार रजनीकांत की फिल्म जेलर ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया हुआ है. उनकी फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुआ 18 दिन हो चुके हैं, जिसे लगातार दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं. रजनीकांत की फिल्म ने कमाई के मामले में भी बहुत से रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. अब दिग्गज एक्टर की इस फिल्म ने दुनियाभर में 600 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है. इतना ही नहीं फिल्म जेलर ने इंडिया में भी शानदार कमाई की है. जेलर रजनीकांत की एक एक्शन फिल्म है.
ताजा आंकड़ों की मानें तो फिल्म जेलर ने दुनियाभर में 607.29 करोड़ रुपये की कमाई की है. वहीं इस फिल्म ने इंडिया में 315.95 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. कलेक्शन की बात करें तो पहले हफ्ते जेलर ने 235.85 करोड़ की कमाई की थी, जिसके बाद दूसरे हफ्ते केवल 62.95 करोड़ का कलेक्शन हासिल किया था. वहीं 18वें दिन फिल्म ने 3.4 करोड़ की कमाई की थी. जबकि दुनियाभर में फिल्म ने 10.25 करोड़ रुपये कमाए. हालांकि जेलर के ओवरऑल कलेक्शन में हिंदी से ज्यादा तमिल भाषा का कलेक्शन सबसे ज्यादा देखने को मिला है.
इसके साथ रजनीकांत की फिल्म जेलर दूसरी फिल्म बन गई है, जिसे 600 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की है. जेलर ने दुनियाभर में अपने पहले हफ्ते 450.8 करोड़, दूसरे हफ्ते 124.18 करोड़ और तीसरे हफ्ते कुल 10.25 रुपये की कमाई की है. जिसके बाद रजनीकांत की फिल्म ने कुल 607.29 रुपये कमाए हैं. जेलर रजनीकांत की तमिल फिल्म है, जिसमें शिवकुमार, मिरना मेनन और जैकी श्रॉफ जैसे सितारे नजर आए हैं. वहीं इस फिल्म को दर्शकों ने काफी आ रही है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं