Jailer Box Office Collection day 13: बॉक्स ऑफिस पर 13 दिन पहले रजनीकांत की जेलर, 12 दिन पहले ओएमजी 2 और गदर 2 बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई थी, जिसके रिव्यू और बॉक्स ऑफिस कलेक्सन पर कोहराम मचा दिया है. वहीं इन फिल्मों के कलेक्शन रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रहे हैं. जहां गदर 2 का बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कलेक्शन कर रही है तो वहीं रजनीकांत की जेलर दुनियाभर में गदर 2 को पीछे छोड़ चुकी है. आइए आपको बताते हैं 13 दिनों में फिल्म ने कितनी कमाई कर ली है.
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, जेलर ने 13वें दिन भारत में केवल 4.50 करोड़ की कमाई की है, जिसके बाद फिल्म का आंकड़ा 291.80 करोड़ हो गया है. जबकि दुनियाभर में फिल्म की कमाई 516.9 करोड़ हो गई है, जो कि गदर 2 के मुकाबले ज्यादा है. हालांकि फिल्मों के बीच फासला कुछ करोड़ का है, जो गदर 2 की लगातार कलेक्शन तोड़ सकता है.
थलाइवा स्टारर जेलर की 13 दिनों के कलेक्शन की बात करें तो पहले दिन 48.35 करोड़, दूसरे दिन 25.75 करोड़, तीसरे दिन 34.3 करोड़, चौथे दिन 42.2 करोड़, पांचवे दिन 23.55 करोड़, छठे दिन 36.5 करोड़, सातवें दिन 15 करोड़, आठवें दिन 10.2 करोड़ की कमाई करके पहले हफ्ते में 235.85 करोड़ का जेलर ने कलेक्शन किया था. इसके बाद नौंवे दिन 10.05 करोड़, दसवें दिन 16.5 करोड़, ग्याहरवें दिन 19.2 करोड़, 12वें दिन 5.7 करोड़ की कमाई फिल्म ने की थी.
गौरतलब है कि गदर 2 ने भारत में 400 करोड़ और दुनियाभर में 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. जबकि भारत में जेलर की कमाई 300 करोड़ पार करने को तैयार है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं