Jailer 2: रजनीकांत साउथ ही नहीं बल्कि पूरे देश के चहेते हैं. साउथ में रजनीकांत को लोग भगवान की तरह पूजते हैं. उनकी फिल्म की जब अनाउंसमेंट होती है तभी से फैंस रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार करने लगते हैं. रजनीकांत की कुछ समय पहले जेलर फिल्म आई थी. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी. जेलर के हिट गोने के बाद मेकर्स अब जेलर 2 बनाने जा रहे हैं. इसे नेल्सन दिलीपकुमार डायरेक्ट करने वाले हैं. जेलर 2 को डायरेक्ट करने के लिए नेल्सन को मोटी रकम मिलने वाली है. नेल्सन और थलापति विजय साथ में बीस्ट पर काम कर चुके हैं. मगर ये फिल्म लोगों की उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई थी. इस फिल्म को मिक्स रिव्यू मिले थे. हालांकि बाद में उन्होंने जेलर से वापसी कर ली थी.
नेल्सन एक बार फिर रजनीकांत के साथ काम करने जा रहे हैं. मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, नेल्सन को जेलर 2 को डायरेक्ट करने के लिए 60 करोड़ रुपये की फीस मिल रही है. रिपोर्ट्स की माने तो नेल्सन योगी बाबू और रजनीकांत को लेकर एक कॉमिक सबप्लॉट पर काम कर रहे हैं. इसके अलावा, सीक्वल में मोहनलाल और शिव राजकुमार जैसे सितारों की वापसी की उम्मीद है, जिसमें बड़ी भूमिकाएं होने की संभावना है. जेलर 2 में विनायकन, राम्या कृष्णन, तमन्ना भाटिया, वसंत रवि, मृणा मेनन, योगी बाबू जैसे कई सितारे अहम किरदार निभाते नजर आएंगे. रजनीकांत की जेलर का बजट लगभग 200 करोड़ रुपये था जबकि इसने बॉक्स ऑफिस पर 600 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया था.
वर्कफ्रंट की बात करें तो रजनीकांत इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म कूली की शूटिंग में बिजी हैं. इस फिल्म को लोकेश कनगराज डायरेक्ट कर रहे हैं. इस फिल्म की टीजर प्रोमो काफी पसंद भी किया गया है. रजनीकांत लंबे समय के बाद अमिताभ बच्चन के साथ भी फिल्म में काम करने वाले हैं. फिल्म का नाम वेट्टैयन है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं