विज्ञापन
This Article is From Nov 17, 2017

खाना चाहते हैं जैकलीन फर्नांडिज के हाथ का खाना? तो श्रीलंका जाना पड़ेगा...

जैकलीन का रेस्‍तरां 'कीमासूत्र' श्रीलंका के होटल शांगरी ला में खुलने वाला है. इस होटल की जैकलीन सिर्फ मालकिन ही नहीं हैं बल्कि यहां जैकलीन का शेफ अवतार भी आपको नजर आएगा.

खाना चाहते हैं जैकलीन फर्नांडिज के हाथ का खाना? तो श्रीलंका जाना पड़ेगा...
जैकलीन का रेस्‍तरां 'कीमासूत्र' श्रीलंका में खुल रहा है.
नई दिल्‍ली: बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार वह एक्‍टर हैं जो पहले शेफ थे और अब सुपरस्‍टार बन गए हैं. लेकिन बॉलीवुड की चुलबुली एक्‍ट्रेस जैकलीन फर्नांडिज बॉलीवुड में नाम कमा कर अब शेफ बन गई हैं. जी हां, अपनी पिछली फिल्‍म 'जुड़वां 2' की सक्‍सेस के बाद इन दिनों जैकलीन श्रीलंका में अपने रेस्‍तरां की ओपनिंग में बिजी हैं. जैकलीन का रेस्‍तरां 'कीमासूत्र' श्रीलंका के होटल शांगरी ला में खुलने वाला है. इस होटल की जैकलीन सिर्फ मालकिन ही नहीं हैं बल्कि यहां जैकलीन का शेफ अवतार भी आपको नजर आएगा. इसके लिए उन्‍होंने अपने पार्टनर और जानेमाने शेफ दर्शन मुनीदासा से ट्रेनिंग भी ली है. जैकलीन के इस रेस्‍तरां की ओपनिंग में उनके मम्‍मी-पापा भी पहुंचे हैं.

यह भी पढ़ें: जैकलीन बोलीं- सलमान खान ने ऐसे वक्त में मेरे साथ काम किया जब...

जैकलीन ने अपने पैरेंट्स और अपने शेफ के साथ इस ओपनिंग के फोटो सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं.
 

यह भी पढ़ें: 'जुड़वां 2' की सक्सेस के बाद, जैकलिन फर्नांडीज पर हो रही ब्रांड्स की बारिश

 

जैकलीन अपने इस रेस्‍तरां के लिए लंबे समय से तैयारी कर रही हैं.
 


 

यह भी पढ़ें: Box Office: छुट्टियां तो छोड़िए जनाब Weekday पर भी वरुण धवन की 'जुड़वां 2' देखने उमड़ी भीड़

जैकलीन की आखिरी फिल्‍म 'जुड़वां 2' सुपरहिट रही है और दशहरे पर रिलीज हुई इस फिल्‍म ने जबरदस्‍त कमाई की है. फिल्‍म में जैकलीन के साथ वरुण धवन और तापसी पन्नू नजर आई थीं. 'जुड़वां 2' के बाद वह जल्‍द ही एक बार फिर सलमान खान के साथ फिल्‍म 'रेस 3' की शूटिंग शुरू करने वाली हैं. इससे पहले जैकलीन फिल्‍म 'किक' में भी सलमान के साथ नजर आ चुकी हैं.

VIDEO: SPOTLIGHT: जुड़वा 2 के कलाकारों से ख़ास मुलाकात



...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...  

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: