होली (Holi) के मौके पर पूरे भारत में धूम मची हुई थी. आम लोगों के साथ-साथ बॉलीवुड कलाकारों ने भी होली के रंग में डूबे नजर आए. कलाकारों ने इस मौके पर न केवल एक-दूसरे को रंग लगाया, बल्कि जमकर डांस भी किया. होली से जुड़ा जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) और उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों ही एक्ट्रेस जबरदस्त अंदाज में ठुमके लगाती दिखाई दे रही हैं. वीडियो देख ऐसा लग रहा है जैसे जैकलीन और उर्वशी पूरी तरह होली के रंग में डूबी हुई हों. डांस करते हुए दोनों एक्ट्रेस का अंदाज देखने लायक है.
सारा अली खान ने बनारस में कुछ इस अंदाज में खेली होली, Video हुआ वायरल
उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) और जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) का यह वीडियो उनके फैनपेज ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया है, जिसने देखते ही देखते धमाल मचा कर रख दिया. दोनों एक्ट्रेस वीडियो में पारंपरिक पहनावे में नजर आ रही हैं. इसमें जैकलीन अपने ही गाने 'बंदूक मेरी लैला' पर उर्वशी रौतेला के साथ ठुमके लगाती दिख रही हैं. दोनों के इस डांस को लेकर फैंस भी उनकी खूब तारीफें कर रहे हैं.
प्रियंका चोपड़ा पर इन लड़कों ने बाल्टी भरकर फेंका पानी, देखते रहे निक जोनास- देखें Video
वीडियो के अलावा जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) की होली पार्टी से जुड़ी कुछ फोटो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है, जिसमें एक्ट्रेस का स्टाइल और उनका लुक देखने लायक है. इन फोटो में भी एक्ट्रेस कहीं नाचती दिखाई दे रही हैं तो कहीं अपनी अदा दिखाती नजर आ रही हैं. वर्क फ्रंट की बात करें तो हाल ही में जैकलीन फर्नांडिस हाल ही में एक गाने में नजर आईं, जिसमें उनके साथ बिग बॉस 13 के कंटेस्टेंट आसिम रियाज भी दिखाई दिए. उनका गाना मेरे अंगने में होली से ही संबंधित था, जिसे फैंस से खूब प्यार मिला.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं