
Jaat Box Office Collection Day 8: 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई सनी देओल और रणदीप हुड्डा स्टारर ‘जाट' बॉक्स ऑफिस पर लगातार कमाई करती हुई नजर आ रही है. जबकि फैंस के बीच फिल्म में एक्शन एक्शन और सिर्फ एक्शन की चर्चा होती दिख रही है. लेकिन इस बीच बीते दिन सनी देओल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर फैंस को जानकारी दी कि ‘जाट' के बाद अब ‘जाट 2' नए मिशन के साथ आ रही है. इसके चलते सोशल मीडिया पर जहां फैंस की खुशी देखने को मिली तो वहीं बॉक्स ऑफिस पर वीक डे होने के बावजूद कलेक्शन जारी रहा.
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के शुरूआती आंकड़ों के अनुसार, जाट ने 9.5 करोड़ की ओपनिंग की थी, जिसके बाद दूसरे दिन 7 करोड़, तीसरे दिन 9.75 करोड़, चौथे दिन 14 करोड़, पांचवे दिन 7.25 करोड़, छठे दिन 6 करोड़, सातवें दिन 4 करोड़ और आठवें दिन 4 करोड़ की कमाई हासिल की. इसके बाद भारत में फिल्म का कलेक्शन 61.5 करोड़ जा पहुंचा. वहीं वर्ल्डवाइड कलेक्शन 80 करोड़ तक जा पहुंचा है. जबकि फिल्म का बजट केवल 100 करोड़ का है, जो अगले वीकेंड तक फिल्म वसूल सकती है.
गौरतलब है कि ‘जाट 2' का निर्माण भी मैत्री मूवी मेकर्स प्रोडक्शन हाउस करेगा. फिल्म के सीक्वल में सनी देओल की लीड रोल में दिखेंगे. हालांकि, अन्य कलाकारों के बारे में निर्माताओं ने जानकारी नहीं दी है. वहीं जाट की तरह जाट 2 का निर्देशन भी गोपीचंद मलिनेनी करेंगे
हालिया रिलीज फिल्म 'जाट' की बात करें तो गोपीचंद मलिनेनी के निर्देशन में बनीं सनी देओल की फिल्म में रणदीप हुड्डा, विनीत कुमार सिंह, सैयामी खेर और रेजिना कैसंड्रा भी अहम भूमिकाओं में हैं. जबकि फिल्म में रणदीप हुड्डा खतरनाक खलनायक 'राणातुंगा' के किरदार में हैं.जबकि फिल्म में उर्वशी रौतेला का स्पेशल सॉन्ग 'टच किया' भी है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं