विज्ञापन
This Article is From Oct 03, 2017

बॉलीवुड में तीन फिल्‍मों पुरानी भूमि पेडणेकर ने कहा, 'मैंने बदली है हीरोइनों की इमेज'

भूमि ने कहा, "बॉलीवुड में नायिकाओं को लेकर घिसी पिटी धारणाएं तोड़ी हैं. मुझे यशराज फिल्म्स की नायिका बनने का मौका मिला, लेकिन इनमें बड़े पर्दे पर ग्लैमरस नायिकाओं की भूमिकाओं जैसा कुछ भी नहीं था.'

बॉलीवुड में तीन फिल्‍मों पुरानी भूमि पेडणेकर ने कहा, 'मैंने बदली है हीरोइनों की इमेज'
नई दिल्‍ली: भूमि पेडणेकर बॉलीवुड की उन एक्‍ट्रेसेस में से एक हैं, जिनका सक्‍सेस रेट 100 प्रतिशत है. अपनी प‍हली फिल्‍म 'दम लगा के हईशा' से लेकर इसी साल रिलीज हुई उनकी दोनों फिल्‍में, यानी 'टॉयलेट एक प्रेम कथा' और 'शुभ मंगल सावधान' सुपरहिट रही हैं. कभी मोटी पत्‍नी तो कभी शौचालय के लिए पति को छोड़ने वाली पत्‍नी का किरदार निभाने वाली भूमि पेडणेकर बॉलीवुड में काफी अलग तरह के किरदार चुन रही हैं. ऐसे में भूमि का कहना है कि उन्होंने बॉलीवुड में नायिकाओं को लेकर घिसी पिटी धारणाएं तोड़ी हैं. इंडिया टुडे सफाईगिरी अवॉर्ड 2017 में पहुंची भूमि ने कहा, "बॉलीवुड में नायिकाओं को लेकर घिसी पिटी धारणाएं तोड़ी हैं. मुझे यशराज फिल्म्स की नायिका बनने का मौका मिला, लेकिन इनमें बड़े पर्दे पर ग्लैमरस नायिकाओं की भूमिकाओं जैसा कुछ भी नहीं था.'

यह भी पढ़ें: Movie Review: हंसाते-हंसाते सब कुछ कह जाएगी ' शुभ मंगल सावधान '

इसके बाद उन्होंने 'टॉयलेट : एक प्रेम कथा' में अभिनय किया. इसमें खुले में शौच का मुद्दा उठाया गया था. इस अभियान के बारे में उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि सफाईगिरी और हमारा रिश्ता पहले ही शुरू हो चुका है, और कुछ वर्षो में हमारी प्रेम कहानी पूरी हो जाएगी. व्यक्तिगत स्तर पर बदलाव लाना आवश्यक है. मुझे खुशी है कि सरकार ने सफाई के लिए जो कदम उठाए हैं, वे हमें बेहतर भारत की दिशा में आगे बढ़ने में मदद कर रहे हैं.'

यह भी पढ़ें: UP के CM का ऐलान, राज्‍य में 'टॉयलेट...' पर नहीं लगेगा टैक्‍स

भूमि ने अपनी पहली फिल्‍म के बाद काफी वजन घटाया है और अब काफी फिट दिख रही हैं. बॉलीवुड में सिर्फ तीन फिल्‍म पुरानी भूमि ने दो फिल्‍में एक्‍टर आयुष्‍मान खुराना के साथ की हैं और उनकी तीनों ही फिल्‍में देसी फ्लेवर के साथ थीं.

VIDEO: Movie Review: हंसाते-हंसाते सब कुछ कह जाएगी 'शुभ मंगल सावधान'



...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com