
Sonakshi Sinha and Zaheer Iqbal: सोनाक्षी सिन्हा ने हाल ही में अपनी पर्सनल लाइफ की एक मजेदार झलक शेयर की है, जिसमें उन्होंने प्रेग्नेंसी की अफवाहों के बारे में बात की. 4 जुलाई को एक्ट्रेस ने अपने पति जहीर इकबाल के साथ व्हाट्सएप पर हुई बातचीत का स्क्रीनशॉट पोस्ट किया, जिसमें फैंस उनके बारे में चल रही अटकलों पर मजाकिया अंदाज में बात करने का मौका मिला. चैट की शुरुआत जहीर के सवाल से होती है, “भूख लगी है?”, जिस पर सोनाक्षी ने चुटीले अंदाज में जवाब दिया, “बिल्कुल नहीं,” और फिर कहा “मुझे खाना खिलाना बंद करो.” मजाक-मस्ती जारी रखते हुए जहीर ने कहा, “मुझे लगा कि छुट्टियां शुरू हो गई हैं,” जिस पर सोनाक्षी ने कहा, “मैंने अभी-अभी तुम्हारे सामने डिनर खाया है.” इसके बाद दोनों “आई लव यू” और “आई लव यू मोर” बेलते हैं. .
मजेदार लहजे में सोनाक्षी ने स्क्रीनशॉट पर कैप्शन लिखा, “इसी वजह से हर कोई सोचता है कि मैं प्रेग्नेंट हूं. बंद करो @iamzahero.” उनकी पोस्ट पर यूजर्स ने काफी सारे कमेंट्स किए. 23 जून, 2024 को सोनाक्षी और ज़हीर ने मुंबई में अपने बांद्रा स्थित आवास पर एक निजी समारोह में शादी कर ली. इस समारोह में करीबी दोस्त और परिवार के लोग शामिल हुए. बाद में कपल ने मुंबई के बैस्टियन रेस्तरां में पार्टी की. दोनों की मुलाकात सलमान खान की पार्टी में हुई थी, जहां से उनके रिश्ते की शुरुआत हुई.
ज़हीर ने सलमान खान की होम प्रोडक्शन, 'नोटबुक' से अपने अभिनय की शुरुआत की. बाद में सोनाक्षी के साथ 'डबल एक्सएल' में दिखाई दिए, जिसमें हुमा कुरैशी भी थीं. यह जोड़ी म्यूजिक वीडियो 'ब्लॉकबस्टर' में भी नजर आई. सोनाक्षी सिन्हा फिलहाल अपनी आने वाली फिल्म 'निकिता रॉय' का प्रमोशन कर रही हैं, जो 18 जुलाई को रिलीज होने वाली है. इस फिल्म का निर्देशन उनके भाई कुश एस सिन्हा ने किया है और इसमें अर्जुन रामपाल और परेश रावल भी अहम भूमिका में हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं