विज्ञापन
This Article is From Apr 19, 2025

भाई-बहन की ये 5 जोड़ी, क्या फेमस होने के लिए कर रहे पीआर स्टंट?, पढ़ें क्या है पूरा मामला

यहां 5 भाई-बहनों की ऐसी जोड़ी हैं, जो पर्सनल विवाद के चलते चर्चा में है. आइए जानते हैं क्या यह कोई पीआर स्टंट है?

भाई-बहन की ये 5 जोड़ी, क्या फेमस होने के लिए कर रहे पीआर स्टंट?, पढ़ें क्या है पूरा मामला
बॉलीवुड के भाई-बहन की ये 5 जोड़ी, कंट्रोवर्सी से है चर्चा में
नई दिल्ली:

सिनेमा में पॉपुलर होने के लिए कलाकारों का सिर्फ काम ही नहीं, बल्कि कुछ ऐसे भी पीआर स्टंट करने पड़ते हैं, जिससे लोगों का उनपर ध्यान बराबर बना रहे. कई छोटे-बड़े स्टार्स हैं, जो इस तरह के पीआर स्टंट कर सस्ती लोकप्रियता बटोर रहे हैं. इन पीआर स्टंट में स्टार्स की पर्सनल और प्रोफेशनल दोनों ही लाइफ शामिल होती है. कंट्रोवर्सी कलाकारों को सबसे तेजी से पॉपुलर करती हैं और ऐसे में अब फिल्म इंडस्ट्री में एक चलन चल गया है कि जब तक नई फिल्म के साथ कोई कंट्रोवर्सी ना हो, तो पब्लिक का ध्यान उस पर नहीं जाता है. हाल ही में सलमान ने सिकंदर की रिलीज से पहले भगवान की घड़ी पहन कर पीआर स्टंट करने जैसा काम किया था. अब यहां 5 भाई-बहनों की ऐसी जोड़ी हैं, जो पर्सनल विवाद के चलते चर्चा में है. आइए जानते हैं क्या यह कोई पीआर स्टंट है?

मलिक ब्रदर्स डिस्टेंसिंग
म्यूजिक कंपोजर अमाल मलिक ने उस वक्त एकदम से सुर्खियां बटोर ली थी, जब उन्होंने अपने एक सोशल मीडिया पोस्ट में बताया था कि उन्हें फैमिली का सपोर्ट नहीं है और वह तनाव से जूझ रहे हैं. सिंगर के भाई अरमान मलिक और फैमिली से दूर रहने की खबरों ने खूब तेजी पकड़ी थी. इसके बाद कंपोजर की मां ने कहा था कि ऐसा कुछ नहीं है.

कक्कड़ फैमिली में कलेश
सिंगर की तिकड़ी सोनू, नेहा और टोनी कक्कड़ अपने गानों से लोगों का खूब मनोरंजन करते हैं. हाल ही में सोन ने पब्लिकली कहा था कि उनका नेहा और टोनी से अब कोई वास्ता नहीं रहा है, लेकिन बाद में सोनू ने अपना पोस्ट डिलीट कर दिया था. वहीं, लोगों ने देखा कि सोनू को फैमिली इवेंट में भी नहीं देखा जा रहा है, जिसके बाद कक्कड़ फैमिली में कलेश की खबरें बनने लगीं.

बब्बर फैमिली में भी फूट
राज बब्बर के बेटे प्रतीक बब्बर ने हाल ही में अपनी गर्लफ्रेंड से शादी रचाई, लेकिन शादी में मां, बाप भाई किसी को नहीं बुलाया. शादी के कुछ दिन बाद प्रतीक ने बाप का सरनेम हटाकर मां स्मिता पाटिल का सरनेम लगा लिया था. इसके बाद बब्बर फैमिली चर्चा में आने लगी और लोग प्रतीक का फैमिली से अलग-थलग महसूस करने लगे. वहीं, आर्या बब्बर ने प्रतीक लेकर कई बातें भी कही.

लेडी दबंग का भाइयों से पंगा?
सोनाक्षी सिन्हा ने अपने बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल से इंटीमेट शादी रचाई थी और शादी में एक्ट्रेस के पिता शत्रुघ्न सिन्हा और मां पूनम सिन्हा ही पहुंची थी. लेडी दबंग के दोनों भाई लव-कुश इस शादी में नदारद थे. लव के क्रिप्टिक पोस्ट ने भी सिन्हा फैमिली में कंट्रोवर्सी को हवा दी थी. इस कलेश से लोगों को लगने लगा कि सोनाक्षी के भाई उनकी शादी से खुश नहीं हैं.

देओल फैमिली में भी दरार
सनी देओल ने जब बेटे करण देओल की शादी की थी तो इसमें उनकी सौतेली बहने ईशा और अहाना नहीं दिखाई दी थीं. इसके बाद से देओल फैमिली में दरार की खबरें सामने आई थी. करण की शादी में उनकी सौतेली स्टार दादी हेमा मालिनी भी नहीं पहुंची थीं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com