
टीवी के मशहूर एक्टर अर्जुन बिजलानी ने दिल मिल गए से लेकर नागिन जैसे शोज से खूब फैन फॉलोइंग हासिल की. वही उनकी सोशल मीडिया पर पोस्ट को कई लोग पसंद करते हैं. इसी बीच उन्होंन इंस्टाग्राम पर एक लेटेस्ट पोस्ट शेयर किया, जो वायरल हो रहा है. दरअसल, हाल ही में उन्होंने एक ऐसी फोटो शेयर की है, जिससे लोगों के बीच वह चर्चा में आ गए हैं. फोटो में वह संगीता बिजलानी के 65वें बर्थडे में शामिल होते हुए नजर आ रहे हैं, जिसके बाद लोगों ने सवाल पूछना शुरू कर दिया है कि आखिर उनके बीच रिश्ता क्या है. वहीं कुछ लोगों ने तो अर्जुन बिजलानी और संगीता बिजलानी का सरनेम देखने के बाद दोनों को कनेक्ट करना शुरू कर दिया है. अर्जुन की इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया यूजर्स यह सोचने लगे हैं कि क्या संगीता और अर्जुन रिश्तेदार हैं,क्योंकि इन दोनों के सरनेम एक ही है.
संगीता बिजलानी और अर्जुन बिजलानी के बीच क्या है कनेक्शन
संगीता और सलमान खान का रिश्ता
सलमान खान और संगीता के बीच में 1980s में काफी गहरी दोस्ती थी. उन्होंने जब वो दोनों मॉडल के तौर पर काम कर रहे थे तब 1986 के आसपास उन्होंने एक-दूसरे को डेट करना शुरु कर दिया. आगे बढ़ते-बढ़ते दोनों का रिश्ता गहरा होने लगा और दोनों ने शादी करने का फैसला भी कर लिया. यहां तक की शादी की डेट भी तय कर ली थी जो 19 मई 1994 थी और कार्ड भी छपवा लिए गए थे. लेकिन शादी के कुछ हफ्ते पहले ही संगीता को सलमान और एक्ट्रेस सोमी अली के अफेयर के बारे में पता चल गया, जिसकी वजह से संगीता ने शादी कैंसिल कर दी. हालांकि सालों पहले जो भी हुआ हो उसके बावजूद संगीता और सलमान सब कुछ भुलाकर आगे बढ़ गए. वहीं आज वह इंडस्ट्री के अच्छे दोस्तों की गिनती में आते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं