इरफान खान एक ऐसे अभिनेता थे जो अपने किरदार को पूरी शिद्दत के साथ परदे पर उतारते थे. वह उस किरदार में डूब जाते थे, और जब वह उस किरदार में स्क्रीन पर नजर आते थे तो लगता ही नहीं था कि यह इरफान खान है. सोशल मीडिया पर ऐसी है एक फोटो है जिसमें एक शख्स नजर आ रहा है. जब इस शख्स की त्रासदी भरी जिंदगी को इरफान ने परदे पर उतारा तो यह एक यादगार फिल्म बन गई और इरफान की एक्टिंग के लिए उन्हें ढेरों पुरस्कार मिले. इस तरह इस किरदार की जिंदगी इरफान की जिंदगी की सबसे कामयाब फिल्मों में से एक है.
आपको पान सिंह तोमर मूवी तो याद ही होगी आपको. ये फिल्म डकैत पान सिंह तोमर पर बेस्ड थी. खिलाड़ी से डाकू बने पान सिंह तोमर के किरदार को अदा किया था मरहूम एक्टर इरफान खान ने. उनके अभिनय का ही दम था कि एक डाकू का किरदार घर घर में अमर हो गया. क्या आप जानते हैं चंबल के बीहड़ों में कहर का दूसरा नाम बन चुका डाकू पान सिंह तोमर असल में कैसा दिखता था. नहीं तो आज जान लीजिए.
ट्विटर पर पान सिंह तोमर की तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है. तस्वीर कुछ पुरानी है जिसके धूसर से रंगों के बीच आपको पान सिंह तोमर का चेहरा साफ नजर आएगा. इस फोटो के कैप्शन में लिखा गया है कि एथलीट से डाकू बने पान सिंह तोमर साल 1976.
Athlete Turned Dacoit Paan Singh Tomar In 1976 pic.twitter.com/rHWJgvqjzx
— indianhistorypics (@IndiaHistorypic) March 7, 2023
इरफान खान की फिल्म साल 2012 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में इरफान खान के अलावा नवाजुद्दीन सिद्दकी और माही गिल भी थीं. पान सिंह तोमर की इस पिक पर यूजर्स ने बहुत से कमेंट किए हैं. एक यूजर ने लिखा कि वो पान सिंह तोमर खुद डाकू नहीं बना उन्हें सिस्टम ने बनाया. बता दें कि एथेलिटिक्स में पान सिंह तोमर ने कई राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में गोल्ड मेडल जीते थे. उनके नाम सात स्वर्ण पदक दर्ज हैं. लेकिन हालात ऐसे बनते हैं कि उन्हें खुद हथियार उठाने पड़ते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं