इरफान खान (Irrfan Khan) ने बीते 29 अप्रैल को दुनिया को अलविदा कह दिया. लेकिन उनकी यादें आज भी लोगों के जेहन में ताजा हैं. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक एक्टर इरफान खान का एक पुराना इंटरव्यू खूब वायरल हो रहा है. इस इंटरव्यू में इरफान खान ने बताया कि जब उन्होंने अपने बेटे बाबिल खान के गले पर लव बाइट का निशान देखा था तो उनका पहला रिएक्शन क्या था. इरफान खान ने यह इंटरव्यू अपनी फिल्म 'करीब करीब सिंगल' की रिलीज के दौरान 2017 में दिया था. एक्टर ने बताया कि बेटे के गले पर निशान देखने के बाद उन्होंने बाबिल खान को बधाई भी दी थी.
इरफान खान (Irrfan Khan) ने इस बारे में बात करते हुए कहा, "मेरे बच्चे मेरे साथ बहुत घुले-मिले हैं. जब मैंने बाबिल के गले पर लव बाइट मार्क देखा तो मैंने उससे पूछना चाहा. इस पर बाबिल ने कहा कि नहीं यह लव मार्क नहीं रैश है. इसके बाद मैंने अपने बेटे को कॉन्ग्रेचुलेशन कहा." इरफान खान के इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि एक्टर की अपने बच्चों के साथ काफी अच्छी बॉन्डिंग थी. इसके साथ ही वह काफी कूल पिता भी थे. इंटरव्यू के दौरान ही इरफान खान ने कहा था कि बच्चों को यह महसूस कराना जरूरी है कि उनके माता-पिता उनकी इच्छाओं को समझेंगे और उन पर किसी तरह का दबाव डालने की कोशिश नहीं करेंगे.
बता दें कि इरफान खान (Irrfan Khan) ने दो साल तक कैंसर से जंग लड़ने के बाद दुनिया को अलविदा कह दिया था. इरफान खान को आखिरी बार मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उन्होंने आखिरी सांसें लीं. लॉकडाउन के कारण इरफान खान के अंतिम दर्शन में केवल 20 लोग ही शामिल हो पाए. इससे इतर एक्टर आखिरी बार फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' में नजर आए थे, जिसमें उनके साथ करीना कपूर, राधिका मदान और डिंपल कपाड़िया ने भी महत्वपूर्ण भूमिका अदा की थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं