इरफान खान (Irrfan Khan) की बांग्लादेशी फिल्म ऑस्कर (Oscars 2019) की दौड़ में शामिल
नई दिल्ली:
बॉलीवुड और हॉलीवुड स्टार इरफान खान (Irrfan Khan) इन दिनों लंदन में अपने कैंसर का इलाज करवा रहे हैं. इरफान खान ने कुछ समय पहले सोशल मीडिया पर अपनी बीमारी की खबर दी थी, और उनके फैन्स सकते में आ गए थे. लेकिन इरफान खान के लिए गुड न्यूज आई है. इरफान खान की बांग्लादेश की फिल्म 'डूब (Doob)' को ऑस्कर 2019 (Oscars 2019) के लिए भेजा गया है. 'डूब' बांग्लादेश की ऑस्कर पुरस्कारों की दौड़ में ऑफिशल एंट्री होगी. हॉलीवुड रिपोर्टर की खबर के अनुसार, मुस्तफा सरवर फारूकी के निर्देशन में बनी इस फिल्म पर शुरूआत में बांग्लादेश में प्रतिबंध लगाया गया था. हालांकि, अब यह 91वें ऑस्कर पुरस्कारों में विदेशी भाषा में बनी सर्वश्रेष्ठ फिल्म के रूप में प्रतिस्पर्धा करेगी.
Bigg Boss 12: अनूप जलोटा ने 'बिग बॉस' में जसलीन से कहा, तुम टमाटर को कहो प्याज तो हम प्याज कहेंगे
हार्डी संधू ने 'क्या बात है' म्यूजिक वीडियो से मचाया धमाल, YouTube पर 23 लाख के पार
बांग्लादेश के दिवंगत लेखक और फिल्म निर्माता हुमायूं अहमद के जीवन पर बने होने की खबरों के कारण ‘डूब’ विवादों में रही थी. फारूकी ने फिल्म के जीवनी पर आधारित होने से इनकार किया था. बाद में बांग्लादेशी सेंसर बोर्ड ने उसे मंजूरी दे दी थी. 27 अक्टूबर, 2017 को 'डूब' को रिलीज किया गया था.
सपना चौधरी ने इन गानों से गिराई बिजलियां, 28वें जन्मदिन पर देखें ये 5 Viral Songs...
खेसारी लाल यादव के लिए काजल राघवानी ने किया बाइक पर खतरनाक स्टंट, 'बलम जी लव यू' का ट्रेलर वायरल
इरफान खान 'डूब' में मुख्य भूमिका में हैं. फिलहाल वह लंदन में न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर का इलाज करा रहे हैं. भारतीय कलाकार पार्णो मित्रा और नुसरत इमरोज तिशा और बांग्लादेशी कलाकार रूकैया प्राची भी फिल्म में नजर आएंगे. ऑस्कर अवार्ड समारोह का आयोजन 24 फरवरी, 2019 को होना है. ऐसे में इरफान की फिल्म का बांग्लादेश से मुकाबले में जाना काफी दिलचस्प है.
(इनपुटः भाषा)
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
Bigg Boss 12: अनूप जलोटा ने 'बिग बॉस' में जसलीन से कहा, तुम टमाटर को कहो प्याज तो हम प्याज कहेंगे
हार्डी संधू ने 'क्या बात है' म्यूजिक वीडियो से मचाया धमाल, YouTube पर 23 लाख के पार
बांग्लादेश के दिवंगत लेखक और फिल्म निर्माता हुमायूं अहमद के जीवन पर बने होने की खबरों के कारण ‘डूब’ विवादों में रही थी. फारूकी ने फिल्म के जीवनी पर आधारित होने से इनकार किया था. बाद में बांग्लादेशी सेंसर बोर्ड ने उसे मंजूरी दे दी थी. 27 अक्टूबर, 2017 को 'डूब' को रिलीज किया गया था.
सपना चौधरी ने इन गानों से गिराई बिजलियां, 28वें जन्मदिन पर देखें ये 5 Viral Songs...
खेसारी लाल यादव के लिए काजल राघवानी ने किया बाइक पर खतरनाक स्टंट, 'बलम जी लव यू' का ट्रेलर वायरल
इरफान खान 'डूब' में मुख्य भूमिका में हैं. फिलहाल वह लंदन में न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर का इलाज करा रहे हैं. भारतीय कलाकार पार्णो मित्रा और नुसरत इमरोज तिशा और बांग्लादेशी कलाकार रूकैया प्राची भी फिल्म में नजर आएंगे. ऑस्कर अवार्ड समारोह का आयोजन 24 फरवरी, 2019 को होना है. ऐसे में इरफान की फिल्म का बांग्लादेश से मुकाबले में जाना काफी दिलचस्प है.
(इनपुटः भाषा)
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं