आईपीएल 2019 (IPL 2019) में दिलचस्प मैच हो रहे हैं और हर खिलाड़ी अपने बल्ले से आग बरसाने की कोशिश में है. IPL में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाड़ी विजय शंकर (Vijay Shankar) को लेकर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं और हर कोई उनकी बल्लेबाजी पर नजर रख रहा है. विजय शंकर (Vijay Shankar) को लेकर काफी संभावनाओं की बात कर रहे हैं और आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 (ICC World Cup 2019) में उनका चयन भी हो चुका है. लेकिन आईपीएल (IPL) में अभी तक उनका बल्ला उस तरह की आग नहीं बरसा सका है, जिसकी उनसे उम्मीद की जा रही थी. बॉलीवुड एक्टर और प्रोड्यूसर कमाल आर खान (Kamaal R Khan) ने विजय शंकर की बल्लेबाजी को लेकर सवाल उठाए हैं और ट्वीट कर पूछा है कि उनका टीम में चयन किस आधार पर हुआ है.
Vijay Shankar Ne mushkil Se 25 runs score kiye 20 balls par! Then how is he qualified for #ICCWorldCup squad?
— KRK (@kamaalrkhan) April 23, 2019
दिशा पटानी ने सबसे कम उम्र में कर डाला ये काम, अब बार-बार देखा जा रहा Video
बॉलीवुड एक्टर कमाल आर खान (Kamaal R Khan) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाड़ी विजय शंकर (Vijay Shankar) को लेकर ट्वीट किया हैः 'विजय शंकर ने 20 गेंदों पर मुश्किल से 25 रन बनाए हैं. तो फिर वो वर्ल्ड कप स्कवाड में कैसे?' इस तरह कमाल आर खान ने विजय शंकर के विश्व कप की टीम में लिए जाने पर सवालिया निशान लगाया है. वैसे भी भारतीय क्रिकेट टीम को लेकर कमाल आर खान पहले ही ऐलान कर चुके हैं कि टीम सेमीफाइन तक भी नहीं पहुंच सकेगी.
सनी देओल के BJP में शामिल होने पर 'गदर' के डायरेक्टर का Tweet, बोले- 56 इंच का सीना तो था अब 62...
वर्ल्ड कप 2019 (World Cup 2019) के लिए टीम इंडिया इस प्रकार हैः विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, के.एल. राहुल, विजय शंकर, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), केदार जाधव, दिनेश कार्तिक, यजुवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पंडया, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी. हालांकि सोशल मीडिया पर ऋषभ पंत को टीम में न लिए जाने पर भी कई सवाल उठे थे. अब कमाल आर खान (Kamaal R Khan) ने विजय शंकर (Vijay Shankar) को लेकर ट्वीट किया है.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं