Indian Film Festival of Melbourne 2022: इस साल रणवीर सिंह की फिल्म 83 का मनेंगा जश्न, कपिल देव को दिया जाएगा ये खास सम्मान

दुनिया के खास और सबसे बड़े भारतीय फिल्म समारोहों में से एक इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न इस साल शारीरिक रूप से वापसी कर रहा है. यह फेस्टिवल पिछले दो वर्षों से वर्चुअली आयोजित किया जा रहा था.

Indian Film Festival of Melbourne 2022: इस साल रणवीर सिंह की फिल्म 83 का मनेंगा जश्न, कपिल देव को दिया जाएगा ये खास सम्मान

रणवीर सिंह, कपिल देव

नई दिल्ली:

दुनिया के खास और सबसे बड़े भारतीय फिल्म समारोहों में से एक इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न इस साल शारीरिक रूप से वापसी कर रहा है. यह फेस्टिवल पिछले दो वर्षों से वर्चुअली आयोजित किया जा रहा था. समय की मांग को देखते हुए व्यक्तिगत रूप से और ऑनलाइन दोनों प्रोग्रामिंग के साथ इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न (IFFM 2022) वापसी करेगा. यह फेस्टिवल अगले महीने 12 से 20 अगस्त तक मेलबर्न में होने वाला है. इस साल होने वाले इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न की खास बात अभिनेता रणवीर सिंह की फिल्म 83 और भारतीय क्रिकेटर कपिल देव हैं.

कबीर खान द्वारा निर्देशित फिल्म 83 की लोकप्रियता को आगे बढ़ाते हुए, महोत्सव ने महान क्रिकेटर कपिल देव को विशिष्ट अतिथि के रूप में आमंत्रित किया है. आईएफएफएम 2022 का हिस्सा बनने के बारे में बोलते हुए, कपिल देव ने कहा, 'मैं आईएफएफएम 2022 का हिस्सा बनने के लिए उत्सुक हूं. यह भारतीय सिनेमा का जश्न मनाने वाला एक शानदार मंच है. मैं वास्तव में मानता हूं कि खेल और सिनेमा न केवल भारतीयों के लिए बल्कि विभिन्न समुदायों और देशों के लिए दो प्रमुख सांस्कृतिक अनुभव है जो हमें एक साथ बांधते हैं.'

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

महान क्रिकेटर ने आगे कहा, 'यह दशकों से कुछ ऐसा है जिसने लोगों को एकजुट किया है. यह एक गहरा भावनात्मक जुड़ाव है और सिनेमा और खेल दोनों के लिए हमारा प्यार है, और जब वे एक साथ आते हैं तो यह सभी के लिए एक पुरस्कृत अनुभव होता है.' इसके अलावा कपिल देव ने और भी ढेर सारी बातें की हैं. गौरतलब है कि आईएफएफएम 2022 में 23 भाषाओं की 100 से ज्यादा फिल्मों का चयन किया गया है. आपको बता दें कि आखिरी बार शारीरिक तौर पर इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न साल 2019 में हुआ था. इस फेस्टिवल की मेजबानी शाहरुख खान, अर्जुन कपूर, तब्बू, विजय सेतुपति, रीमा दास, ज़ोया अख्तर और करण जौहर जैसे सितारों ने की थी.