इन दिनों भारतीय सिनेमा का बहुतचर्चित पुरस्कार इंडियन फिल्म फेस्टिवल मेलबर्न चल रहा है. हर साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले इस फिल्म फेस्टिवल में भारत की सबसे खास फिल्में, टीवी शो और वेब सीरीज की स्क्रीनिंग कर इंडियन फिल्म इंडस्ट्री का जश्न मनाया जाता है. इस बार 13वां इंडियन फिल्म फेस्टिवल मेलबर्न हो रहा है, जिसकी शुरुआत 12 अगस्त से हो चुकी है. यह फिल्म फेस्टिवल 20 तारीख तक चलना है. ऐसे में रविवार को 13वें इंडियन फिल्म फेस्टिवल मेलबर्न के पुरस्कारों की घोषणा हो चुकी हैं. जिसमें कई फिल्मों ने अवॉर्ड हासिल कर सुर्खियां बटोरी हैं.
13वें इंडियन फिल्म फेस्टिवल मेलबर्न में कबीर खान की स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म 83 और इसके स्टार रणवीर सिंह के साथ-साथ प्राइम वीडियो वेब सीरीज मुंबई डायरीज 26/11 और फिल्म जलसा को बड़ी जीत मिली है. वहीं जय भीम और गंगूबाई काठियावाड़ी, जिन दो फिल्मों को सबसे ज्यादा नॉमिनेशन मिला थे, वे एक भी पुरस्कार जीतने में कामयाब नहीं हो सकीं। ऐसे में हम आपको इंडियन फिल्म फेस्टिवल मेलबर्न 2022 के विजेताओं की लिस्ट से रूबरू करवाते हैं.
यहां देखें पूरी लिस्ट
बेस्ट फिल्म: 83
बेस्ट निर्देशक: शूजीत सरकार (सरदार उधम) और अपर्णा सेन (द रेपिस्ट)
बेस्ट एक्टर: रणवीर सिंह (83)
बेस्ट एक्ट्रेस: शेफाली शाह (जलसा)
बेस्ट सीरीज: मुंबई डायरीज 26/11
वेब सीरीज में बेस्ट एक्टर: मोहित रैना (मुंबई डायरीज़ 26/11)
वेब सीरीज में बेस्ट एक्ट्रेस: साक्षी तंवर (माई)
बेस्ट इंडी फिल्म: जग्गी
उपमहाद्वीप की बेस्ट फिल्म: जॉयलैंड
लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड: कपिल देव
सिनेमा पुरस्कार में विघटनकर्ता: वाणी कपूर (चंडीगढ़ करे आशिकी)
सिनेमा पुरस्कार में समानता: जलसा
सिनेमा पुरस्कार में नेतृत्व: अभिषेक बच्चन
बेबीमून एंजॉय कर मुंबई लौटे Parents To Be आलिया-रणबीर कपूर
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं