विज्ञापन

ये है भारत की सबसे खूबसूरत लड़की, 18 साल के करियर में दी सिर्फ फ्लॉप फिल्में, अब हैं टॉप सोशल वर्कर...बता सकते हैं नाम?

इस एक्ट्रेस का करियर इतना बर्बाद हो गया कि बी ग्रेड फिल्मों में काम करने के अलावा इनके पास कोई ऑप्शन नहीं बचा था. यहां तक कि यह एक्ट्रेस घरेलू हिंसा का भी शिकार हुईं.

ये है भारत की सबसे खूबसूरत लड़की, 18 साल के करियर में दी सिर्फ फ्लॉप फिल्में, अब हैं टॉप सोशल वर्कर...बता सकते हैं नाम?
दुनिया की सबसे खूबसूरत लड़की की जिंदगी बन गई बुरा सपना
नई दिल्ली:

बहुत कम एक्ट्रेस होती हैं, जिनका करियर लंबा चलता है. इंडियन सिनेमा में कुछ एक्ट्रेस ऐसी भी हैं, जो मिस वर्ल्ड और मिस यूनिवर्स का खिताब जीतकर आईं, लेकिन इनमें से भी कुछेक का करियर ही परवान चढ़ पाया. आज हम बताने जा रहे हैं उस सुपर मॉडल के बारे में, जिसने आज से 25 साल पहले मिस वर्ल्ड का खिताब अपने नाम किया था, लेकिन इस एक्ट्रेस को ऐश्वर्या राय जैसी सफलता और फेम नहीं मिल सका. एक्ट्रेस का करियर इतना बर्बाद हो गया कि बी ग्रेड फिल्मों में काम करने के अलावा इनके पास कोई ऑप्शन नहीं बचा था. यहां तक कि यह एक्ट्रेस घरेलू हिंसा का भी शिकार हुईं.

आखिर कौन है यह एक्ट्रेस 

4 दिसंबर 1999 के दिन भारत को चौथी मिस वर्ल्ड युक्ता मुखी के रूप में मिली थी. युक्ता से पहले रीता फारिया (1966), ऐश्वर्या राय (1994) और डायना हेडन (1997) ने मिस वर्ल्ड का ताज अपने नाम किया था. युक्ता मुखी को मिस वर्ल्ड का ताज मिले 25 साल हो गए हैं, लेकिन बहुत कम लोग इनके बारे में जानते हैं. शुरुआती दौर में युक्ता को एक के बाद एक बॉलीवुड फिल्में मिलने लगीं, लेकिन युक्ता ने साउथ फिल्म इंडस्ट्री को चुना. साल 2001 में युक्ता ने साउथ फिल्म पूवेलम उन वसम की. वहीं, साल 2002 में आफताब शिवदसानी के साथ फिल्म प्यासा से बॉलीवुड डेब्यू किया था. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर साबित हुई.

18 साल के करियर में एक भी हिट नहीं

प्यासा की फ्लॉप के बाद युक्ता की दो साइन फिल्मों पर ताला लग गया. वहीं, युक्ता के हाथ से फिल्म इंसाफ द जस्टिस भी निकल गई. मजबूरी में युक्ता को बी ग्रेड फिल्मों से काम चलाना पड़ा. युक्ता को साल 2019 में अक्षय कुमार स्टारर फिल्म गुड न्यूज में देखा गया था. युक्ता के करियर में एक भी हिट फिल्म नहीं है. इसके बाद वह फिर किसी फिल्म में नहीं दिखीं.

पर्सनल लाइफ भी हुई बर्बाद

युक्ता का फिल्मी करियर लगभग खत्म हो चुका था. साल 2008 में युक्ता ने प्रिंस तुली से शादी रचाई थी. शादी से कपल को एक बेटा हुआ. शादी के कुछ समय बाद ही युक्ता की पति से नोकझोंक होने लगी. युक्ता ने पति पर घरेलू हिंसा और यौन शोषण तक के आरोप लगाए. आज युक्ता पति को छोड़ अपने बेटे को सिंगल मदर बनकर पाल रही हैं. रही बात काम की तो वह आज एक सोशल वर्कर बन गई हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com