दिवाली के मौके पर लंबी छुट्टियां पड़ती हैं और ये मौका फिल्म इंड्स्ट्री के लिए सबसे मुफीद होता है, बेहतरीन फिल्म रिलीज करने के हिसाब से भी और उस फिल्म से कमाई करने के लिहाज से भी. यही वजह है कि हर बड़ा स्टार और फिल्म मेकर दिवाली के मौके पर अपनी फिल्म रिलीज करने की ख्वाहिश रखता है. यही वजह है कि दिवाली पर बड़ी बड़ी फिल्मों का आमना सामना होता है. कई बार दोनों फिल्में दर्शकों के दिलों पर राज करती हैं और कई बार ऐसा होता है कि एक फिल्म को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिलता है जबकि दूसरी फिल्म खास कमाल नहीं दिखा पाती. आपको बताते हैं कुछ ऐसी ही फिल्म क्लैश जो दिवाली के दौरान हुए.
Share your favourite anecdotes of Diwali clashes !! Kiski ticket nahi mili ? Kaunsi dekhni padi ? ????
byu/SamSahni411 inBollyBlindsNGossip
2022
राम सेतु, थैंक गॉड
पिछले साल एक तरफ अक्षय कुमार थे तो दूसरी तरफ अजय देवगन. हालांकि दोनों ही फिल्में ठीक ठाक साबित हुईं.
2017
गोलमाल अगेन, सीक्रेट सुपरस्टार
एक तरफ गोलमाल सीरीज की अगली पेशकश गोलमाल अगेन थी तो दूसरी तरफ आमिर खान की सीक्रेट सुपरस्टार. दर्शकों को दो अलग अलग मूड की मूवीज में से अपनी पसंद चुनने का मौका मिला.
2016
शिवाय, ए दिल है मुश्किल
इस दिवाली भी एक तरफ अजय देवगन की शिवाय थी और दूसरी तरफ रणबीर कपूर, अनुष्का शर्मा और ऐश्वर्या राय की ए दिल है मुश्किल. इस बार भी दर्शकों को दो अलग अलग जॉनर की फिल्में देखने का मौका मिला दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बेहतर साबित हुईं.
2012
सन ऑफ सरदार, जब तक है जान
इस साल मुकाबला अजय देवगन और शाहरुख खान के बीच हुआ. मूवीज की रिलीज डेट को लेकर खूब तकरार भी हुई. कॉमेडी और रोमांटिक मूवी की इस जंग में दोनों ही मूवीज खरी साबित हुईं.
2010
गोलमाल 3, एक्शन रीप्ले
अजय देवगन की गोलमाल 3 से ऐश्वर्या राय और अक्षय कुमार की एक्शन रीप्ले का मुकाबला हुआ. इस साल की दिवाली गोलमाल 3 के नाम रही थी.
2009
मैं ऑर मिसेज खन्ना, ऑल द बेस्ट, ब्लू
इस साल दिवाली पर एक साथ तीन तीन फिल्में रिलीज हुईं. यानी हर जोनर की पसंद रखने वाले दर्शक को अपनी पसंद के अनुसार मूवी चूज करने का मौका मिला.
2008
गोलमाल रिटर्न, फैशन
एक कॉमेडी जोनर तो दूसरी ग्लैमर से भरपूर.
2007
ओम शांति ओम, सांवरिया
इन दो मूवीज के जरिए दो दीवाज ने बॉलीवुड में कदम रखा. एक दीपिका पादुकोण और दूसरी थीं सोनम कपूर. दोनों के सितारे अब भी बुलंद हैं.
2006
डॉन, जानेमन
शाहरुख खान इस दिवाली निगेटिव शेड में नजर आए. उनका मुकाबला हुआ मोहब्बत की गुत्थी सुझाते सलमान खान और अक्षय कुमार की जानेमन से.
2005
गर्म मसाला, क्यों कि
ये साल अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम की रोमांटिक कॉमेडी और सलमान खान करीना कपूर की संजीदा मोहब्बतें आमने सामने रहीं.
2004
वीर जारा, एतराज
दोनों ही अलग अलग किस्म की रोमांटिक फिल्म थी. दोनों के बीच चुनाव करना यकीनन दर्शकों के लिए आसान नहीं रहा होगा.
2000
मोहब्बतें, मिशन कश्मीर
एक तरफ अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान की मल्टीस्टारर फिल्म तो दूसरी तरफ ऋतिक रोशन का अग्रेसिव अंदाज नजर आया.
1998
कुछ कुछ होता है, बड़े मियां, छोटे मियां
इस साल भी एक फिल्म को चुनना मुश्किल ही रहा होगा. शाहरुख खान, काजोल और रानी की फिल्म और एक में गोविंदा और अमिताभ बच्चन की खास जोड़ी.
1994
अंदाज अपना अपना, सुहाग
आइकॉनिक कॉमेडी मूवी और रोमांटिक मूवी ने एक साथ दस्तक दी. हर मूड के दर्शक को भरपूर च्वाइज जरूर मिली होगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं