विज्ञापन

टोविनो थॉमस और त्रिशा कृष्णन की फिल्म आइडेंटिटी का टीजर रिलीज, दिखेगा नया एक्शन

2018 और एआरएम की शानदार सफलता के बाद, टोविनो थॉमस एक बार फिर से वापसी कर रहे हैं अपने नए थ्रिलर आइडेंटिटी के साथ.

टोविनो थॉमस और त्रिशा कृष्णन की फिल्म आइडेंटिटी का टीजर रिलीज, दिखेगा नया एक्शन
टोविनो थॉमस और त्रिशा कृष्णन की फिल्म आइडेंटिटी का टीजर रिलीज
नई दिल्ली:

2018 और एआरएम की शानदार सफलता के बाद, टोविनो थॉमस एक बार फिर से वापसी कर रहे हैं अपने नए थ्रिलर आइडेंटिटी के साथ. इस फिल्म में उनके साथ नजर आएंगी त्रिशा कृष्णन, जिन्होंने हाल ही में ब्लॉकबस्टर तमिल फिल्म लियो में शानदार प्रदर्शन किया, और विनय राय, जो हाल ही में गांधीवधारी अर्जुन और हनुमान जैसी हिट फिल्मों का हिस्सा रहे हैं. आइडेंटिटी का टीज़र हाल ही में पृथ्वीराज और कार्तिक के सोशल मीडिया पेजों के माध्यम से रिलीज किया गया है. 

इस फिल्म का निर्देशन आखिल पॉल और अनस खान ने किया है, जिन्होंने पहले टोविनो के साथ फोरेंसिक जैसी फिल्म बनाई थी. इस फिल्म का टीज़र बेहद आकर्षक और सस्पेंस से भरपूर है, जो एक जांच पर आधारित कहानी की झलक दिखाता है. फिल्म की अखिल भारतीय वितरण अधिकारों को रिकॉर्ड रकम में श्री गोकुलम फिल्में ने खरीदी है, जो इसे ड्रीम बिग फिल्म्स के माध्यम से जनवरी 2025 में रिलीज़ करेगी. जीसीसी वितरण अधिकारों की जिम्मेदारी फ़ार्स फ़िल्म्स ने ली है.

आइडेंटिटी में त्रिशा कृष्णन और टोविनो थॉमस की पहली बार साथ काम करने वाली फिल्म है. इस फिल्म में बॉलीवुड अभिनेत्री मंदिरा बेदी भी अहम भूमिका में हैं. इसके अलावा, अजु वर्गीस, शम्मी थिलाकन, अर्जुन राधाकृष्णन और विशाख नायर जैसे कलाकार भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में दिखाई देंगे. सस्पेंस, थ्रिल और एक दिलचस्प कहानी के साथ, आइडेंटिटी दर्शकों का ध्यान आकर्षित करने के लिए तैयार है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com