विज्ञापन
This Article is From Feb 03, 2025

सैफ के लाडले इब्राहिम अली खान भी हुए लॉन्च, दो फिल्म पुरानी इस नई हीरोइन के साथ आएंगे नजर

पॉपुलर ओटीटी प्लैटफॉर्म नेटफ्लिक्स इस साल की शुरुआत के साथ ही अपनी एंटरटेनमेंट की फुल डोज लेकर तैयार है. आज यानी कि 3 फरवरी को इस पॉपुलर ओटीटी प्लैटफॉर्म ने कई नए सीजन की और फिल्मों की अनाउंसमेंट की.

सैफ के लाडले इब्राहिम अली खान भी हुए लॉन्च, दो फिल्म पुरानी इस नई हीरोइन के साथ आएंगे नजर
इब्राहिम अली खान की पहली फिल्म की पहली झलक रिलीज
Social Media
नई दिल्ली:

नेटफ्लिक्स इस साल की शुरुआत के साथ ही अपनी एंटरटेनमेंट की फुल डोज लेकर तैयार है. आज यानी कि 3 फरवरी को इस पॉपुलर ओटीटी प्लैटफॉर्म ने कई नए सीजन की और फिल्मों की अनाउंसमेंट की. वो हिट सीरीज जो बहुत जल्द नए सीजन के साथ सामने होंगी उनमें राणा नायडु-2 और दिल्ली क्राइम का सीजन 3 शामिल है. इन दो अनाउंसमेंट के साथ नेटफ्लिक्स ने लोगों को अभी से इंतजार में लगा दिया है. बात करें राणा नायडु की तो इसकी एक झलक भी शेयर कर दी है. पिछले सीजन के हिसाब से देखें तो इस बार डबल एक्शन और तोड़फोड़ देखने को मिलने वाली है. 

राणा नायडु में इस बार कुछ नए चेहरे भी देखने को मिलेंगे जैसे कि अर्जुन रामपाल और कृति खरबंदा. खास बात ये है कि अर्जुन, राणा की टीम में नहीं बल्कि उनसे टक्कर लेते नजर आएंगे. इसके अलावा राणा के पिता के रोल में नजर आने वाले वेंकटेश दग्गुबाती भी उनके लिए नए चैलेंज ही लेकर आने वाले हैं.

राजकुमार लेकर आएंगे टोस्टर

वेब सीरीज के अलावा राजकुमार राव की फिल्म टोस्टर भी अनाउंस की गई. इस फिल्म में उनके साथ सान्या मल्होत्रा नजर आने वाली हैं. सान्या के साथ राजकुमार एक कंजूस शख्स के किरदार में हैं जो किसी की शादी कैंसल होने पर अपना दिया हुआ तोहफा वापस लेने की जुगत में लग जाता है. 

इब्राहिम भी हुए लॉन्च 

इब्राहिम अली खान की लॉन्चिंग को लेकर काफी समय ले अटकलें लगाई जा रही थीं. अब फाइनली इसे लेकर भी मामला साफ हो गया है. इब्राहिम दो फिल्म पुरानी नई नई एक्ट्रेस खुशी कपूर से साथ करियर की शुरुआत करने वाले हैं. इस फिल्म का नाम नादानियां है और ये नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com