साल 2009 बैच की आईएएस अधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल (Durga Shakti Nagpal) ने यूपी में यमुना नदी की तलहटी में चलने वाले रेत खनन को रोकने का साहस दिखाया था. उनका यह साहस आज भी लोगों के लिए मिसाल बन चुका है. हालांकि, दुर्गा शक्ति नागपाल (Durga Shakti Nagpal) को ऐसा करने के लिए एक फिल्म से प्रेरणा मिली थी, वह फिल्म कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड एक्टर आमिर खान की 'दंगल' थी. इस फिल्म को देखने के बाद ही दुर्गा शक्ति नागपाल (Durga Shakti Nagpal) ने अपने जीवन को अत्यंत क्षमता के साथ जीने की कोशिश की.
मेलबर्न में तिरंगा फहराकर भावुक हुए करण जौहर, बोले- भारत केवल देश नहीं, बल्कि...
इस बारे में विस्तार से बताते हुए दुर्गा शक्ति नागपाल (Durga Shakti Nagpal) ने कहा, "हम सभी जानते हैं कि दंगल पहलवान महावीर सिंह फोगाट के वास्तविक जीवन पर आधारित है. वह काफी अच्छे पहलवान थे, लेकिन वह देश के लिए स्वर्ण पदक नहीं जीत पाए. उनके पास कोई बेटा भी नहीं था, जो उनके सपने को पूरा कर सके. फिर एक दिन, उनके पड़ोसियों ने बताया कि महावीर सिंह की बेटियों ने उनके बेटे को पीट-पीट कर लाल कर दिया है. यह सुनने के बाद ही महावीर सिंह को कुछ करने का सुनहरा अवसर मिला. आज हमारे देश के पास सर्वश्रेष्ठ महिला पहलवान हैं. मैं जो कहना चाह रही हूं वह यह है कि अगर हम सभी को मात्र एक जीवन मिलता है, तो क्यों न इसे अत्यंत क्षमता के साथ जिया जाए."
बता दें कि दुर्गाशक्ति नागपाल (Durga Shakti Nagpal) उत्तर प्रदेश कैडर में भारतीय प्रशासनिक सेवा की अधिकारी हैं. वह भारत के केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण मंत्री के ओएसडी के रूप में तैनात हैं. दुर्गा शक्ति नागपाल ने निरंतर लड़ाई लड़ते हुए भ्रष्टाचार और अवैध रेत खनन के खिलाफ बड़े पैमाने पर अभियान शुरू किये.
..और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें..
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं