'गैंग्स ऑफ वासेपुर' (Gangs Of Wasseypur), 'जॉली एलएलबी 2' (Jlly L.L.B 2) से नाम कमाने वाली एक्ट्रेस हुमा कुरैशी (Huma Qureshi) अब वेब सीरिज में अपना हाथ आजमाने जा रही हैं. हुमा की डेब्यू वेब सीरीज 'लीला' (Leila) का ट्रेलर नेटफ्लीक्स इंडिया (Netflix India) ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से शेयर किया. ट्रेलर में हुमा का किरदार बहुत दमदार दिखाया गया है. गैग्स ऑफ वासेपुर के बाद ये उनका ऐसा दूसरा किरदार होगा, जो बेहद ही दमदार है. इस सीरीज को दीपा मेहता (Deepa Mehta) ने डायरेक्ट किया है. शंकर रमन और पवन कुमार इसके को-डायरेक्टर हैं. 'लीला' के ट्रेलर को सोशल मीडिया पर भी बहुत अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. फैन्स हुमा की वेब सीरीज को लेकर बहुत एक्साइटेड हैं. 'लीला' में हुमा के अलावा राहुल खन्ना (Rahul Khanna) भी मुख्य रोल में नजर आएंगे.
ये भी पढ़े: खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी ने किया धमाकेदार डांस
Welcome to the world of Unnati. Are you pure? #Leila, premieres 14th June. pic.twitter.com/Fuk0egvxrF
— Netflix India (@NetflixIndia) May 17, 2019
इस सीरीज में समाज की एक ऐसी हकीकत से रूबरू करावाया जा रहा है, जहां इंटर-कास्ट शादी को लोग मान्यता नहीं देते. इस सीरीज में हुमा के किरदार का नाम शालिनी है. जो एक मुस्लिम लड़के से शादी कर लेती है. वह अपनी जिंदगी में खुश हैं, लेकिन उनकी ये खुशी ज्यादा दिन तक नहीं टिक पाती. हुमा की जिंदगी में अचानक एक बहुत बड़ा उलट-फेर होता है, जोकि उनकी जिंदगी को बिल्कुल बदलकर रख देता है.
ये भी पढ़े: टाइगर श्रॉफ के लिए तारा सूतारिया से कुछ यूं भिड़ीं अन्नया पांडे
सीरीज में हुमा अपनी बेटी लीला को ढूंढ़ती है, जिसे कुछ लोग उठाकर ले जाते है. अपनी जिंदगी से जद्दोजहद करते हुए हुमा ने सीरीज में पावर पैक्ड परफार्मेंस दी है. बता दें इस वेब सीरीज को 6 पार्ट्स में दिखाया जाएगा. बता दें नेटफ्लीक्स इस वेब सीरीज को 14 जून को रिलीज करेगा.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं