विज्ञापन
This Article is From Jul 03, 2019

रवीना टंडन ने 'दंगल गर्ल' जायरा वसीम पर अपना ट्वीट किया डिलीट, बताई ये वजह

बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन (Raveena Tandon) ने जायरा वसीम (Zaira Wasim) के लिए किए गए ट्वीट को लेकर उनसे माफी मांगी है.

रवीना टंडन ने 'दंगल गर्ल' जायरा वसीम पर अपना ट्वीट किया डिलीट, बताई ये वजह
रवीना टंडन (Raveena Tandon) ने जायरा वसीम (Zaira Wasim) से ट्विटर पर मांगी माफी
नई दिल्ली:

जायरा वसीम (Zaira Wasim) ने 30 जून को अपनी फेसबुक पोस्ट से फिल्में छोड़ने का ऐलान किया था. जायरा वसीम (Zaira Wasim) के इस फैसले पर जहां रिएक्शन आने शुरू हो गए थे, तो वहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन (Raveena Tandon) ने भी उनकी आलोचना की थी. हालांकि अब बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन (Raveena Tandon) ने जायरा वसीम के लिए किए गए ट्वीट दुख जताया है. इतना ही नहीं, बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन (Raveena Tandon) ने जायरा वसीम के लिए किया गया ट्वीट भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट से डिलीट कर दिया है, साथ ही उनके जीवन में सफलताओं की भी कामना की है. 

'मैंने प्यार किया' की एक्ट्रेस भाग्यश्री के पति गैंबलिंग से जुड़े मामले में हुए गिरफ्तार, मिली जमानत

दरअसल, मीडिया में आई खबरों के अनुसार ऐसा माना जा रहा है कि जायरा वसीम  (Zaira Wasim) ने दबाव में आकर बॉलीवुड को हमेशा के लिए अलविदा कहने का फैसला किया है, साथ ही फिल्मों में कभी न काम करने का निर्णय किया है. इस खबर को देखने के बाद रवीना टंडन (Raveena Tandon) ने जायरा वसीम के लिए अपना ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने 'दंगल गर्ल' के लिए किए गए ट्वीट पर दुख भी जताया. रवीना टंडन ने अपने ट्वीट में लिखा 'अगर यह सच है और यही कारण है और वह दबाव में है तो मुझे उसके लिए काफी बुरा फील हो रहा है. क्या उसे उग्र और कट्टर लोगों के दबाव में आकर बयान लिखना पड़ा? वह उन ढेर सारे युवाओं के लिए ऐसी प्रेरणा है, जो अपने सपने के दम पर कुछ पा सकते थे.'

'कांटा लगा' से तहलका मचाने वाली एक्ट्रेस की फोटो हुई वायरल, अब जीती हैं ऐसी लाइफ

रवीना टंडन (Raveena Tandon) सिर्फ यहीं नहीं रुकीं, बल्कि उन्होंने जायरा वसीम  (Zaira Wasim) के लिए एक और ट्वीट किया. इस ट्वीट में उन्होंने लिखा, 'मैं यह सब देखने के बाद उसके भाग्य और मजबूती के लिए कामना करती हूं. मुझे मेरे पहले ट्वीट के लिए काफी बुरा लग रहा है, जो मैने उसके बयान को पढ़ने के बाद किया था. हो सकता है कि दबाव में भी लिखा गया उसका यह फैसला मेरे जैसे लोगों के लिए काफी अस्वीकार्य हो सकता है, जिन्हें फिल्म, सिनेमा और इस इंडस्ट्री से इतना प्यार है. मैं अब उस ट्वीट को डिलीट कर रही हूं, जो अब काफी अजीब लगता है.'

Kumkum Bhagya Written Update: पूरब किससे करेगा प्यार का इजहार? जानें 'कुमकुम भाग्य' में आज क्या होगा

बता दें कि 'दंगल' गर्ल जायरा वसीम  (Zaira Wasim) ने अपने फेसबुक पेज पर कहा कि उन्हें महसूस हुआ कि भले ही मैं यहा सही तरीके से फिट हो जाऊं लेकिन मैं इस जगह के लिए नहीं बनी हूं. जायरा वसीम (Zaira Wasim)  ने एक लंबे से पोस्ट में कहा कि पांच साल पहले मैंने एक फैसला लिया जिसने मेरी जिंदगी हमेशा के लिए बदल दी. मैंने जैसे ही अपने कदम बॉलीवुड में रखे, इसने मेरे लिए लोकप्रियता के दरवाजे खोल दिए.' 

..और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें... 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com