ऋतिक रोशन और इंटीरियर डिजाइनर सुज़ैन खान के छोटे बेटे रिदान रोशन आज यानी 1 मई को 15 साल के हो गए हैं. इस मौके पर उनकी दादी यानी ऋतिक की मां पिंकी रोशन ने अपने पोते को विश करने के लिए कुछ अनदेखी तस्वीरें शेयर की हैं. इनमें उनकी फैमिली और दादी संग मस्ती की झलक देखने को मिल रही हैं. वहीं फैंस इन तस्वीरों को देख रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं. आइए आपको दिखाते हैं दादी पिंकी रोशन का पोते रिदान रोशन के लिए बर्थडे पोस्ट...
पिंकी रोशन द्वारा शेयर की गई तस्वीरों में क्रिसमस से लेकर परिवार की छुट्टियों तक की झलक देखने को मिली है. इसके साथ कैप्शन में लिखा, “मेरे पोते के लिए. कभी मत भूलो कि मैं तुमसे कितना प्यार करता हूं. जैसे-जैसे आप बड़े होंगे आपके जीवन में कई चुनौतियां आएंगी. अपने दिल पर भरोसा रखें कि आप जिस चीज को पाना चाहते हैं वह सब कुछ भी हासिल करने में आप सक्षम हैं. आप कभी नहीं हारेंगे. आप या तो जीतते हैं या सीखते हैं. बस सपने देखो, प्लान्स बनाओ, अपना बेस्ट दो. कोई सीमा नहीं है. प्यार, दादी. हैप्पी बर्थडे रिदान.” इन तस्वीरों और स्पेशल कैप्शन को देखने के बाद फैंस भी रिदान को हैप्पी बर्थडे विश करते हुए नजर आ रहे हैं. इतना ही नहीं वह कह रहे हैं कि वक्त कब निकल गया पता ही नहीं चला.
गौरतलब है कि सुज़ैन खान और रितिक ने दिसंबर 2000 में शादी की, जिनसें दो बच्चे रिदान और रेहान हैं. हालांकि साल 2014 में ऋतिक और सुज़ैन ने तलाक ले लिया था, जिसके बाद अब दोनों मिलकर बच्चों की परवरिश करते हैं. वहीं कई बार पूरी फैमिली को वेकेशन पर जाते हुए भी स्पॉट किया गया है. पर्सनल लाइफ की बात करें तो सुज़ैन, अर्सलान गोनी को डेट कर रही हैं, जबकि ऋतिक सिंगर एक्ट्रेस सबा आज़ाद संग रिलेशनशिप में हैं. वर्क फ्रंट की बात करें तो ऋतिक रोशन को साल 2022 में आखिरी बार विक्रम वेधा में देखा गया था. जबकि वह सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित फाइटर पर इन दिनों काम कर रहे हैं, जिसका दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर भी हिस्सा हैं.
ये भी देखें: मैचिंग पैंट के साथ पेयर किए गए बैंड्यू में शानदार दिखीं दिशा पाटनी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं