बॉलीवुड के सुपरस्टार ऋतिक रोशन की मां पिंकी रोशन भले ही कभी बड़े पर्दे पर नजर न आई हों. लेकिन सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी एक्टिविटीज शेयर करती हैं, खास कर वर्कआउट वीडियो को लेकर वे चर्चा में रहती हैं. अब Hrithik Roshan ने मां का वर्कआउट वीडियो शेयर किया है और इसके साथ ही उनके चाहने वालों का आभार जताया है. इस वीडियो में Pinkie Roshan जिस शिद्दत के साथ वर्कआउट कर रही हैं, वह वाकई कमाल है. जिस तरह से का टफ वर्कआउट वह कर रही हैं वह काफी इंस्पायरिंग भी है.
अपने हार्डकोर वर्कआउट को लेकर Pinkie Roshan अक्सर चर्चा में रहती हैं. 68 साल की उम्र में भी उनके हाई इंटेंसिटी वर्कआउट को देख लोग हैरान रह जाते हैं. ऋतिक रोशन ने मां के वर्कआउट वीडियो को शेयर करते हुए एक भावुक पोस्ट लिखा है. ऋतिक लिखते हैं, '68 साल की उम्र में उन्हें फिटनेस और तंदुरूस्ती के लिए अपना सर्वस्व देते हुए देखने से मुझे उम्मीद है कि हम सभी बेहतर होते रहेंगे, चाहे उम्र जो हो. मेरी मां के साथ इस अथक, आनंदमय जुनून का समर्थन करने के लिए मैं आप सभी को गले लगाना चाहता हूं. मुझे पता है कि उन्होंने बुरे दौर का सामना किया, हम सब करते हैं और मैंने देखा है कि उनके लिए जिम जाना और नई शुरुआत करना कितना मुश्किल था, लेकिन वो कर पाईं क्योंकि उन्हें यकीन है कि आप सभी इंस्टा के जरिए उनका समर्थन करते हैं. यह वास्तव में मेरी मां को मजबूत बनाने में आप सभी की मदद करने के लिए एक धन्यवाद पोस्ट है. मैं कामना करता हूं और प्रार्थना करता हूं कि हर कोई जो बेहतर होने के लिए खुद को आगे बढ़ा रहा है, उसे दोस्तों और परिवार का समर्थन मिले..'
इसके साथ ही ऋतिक रोशन ने कहा कि मेरी मां ने 58 साल की उम्र में वर्कआउट करना शुरू किया. अपने आप में पॉजिटिव चेंजेस लाने की कोई उम्र नहीं होती, मत सोचना की देर हो गई है. बता दें कि ऋतिक ने अपनी मां का जो वीडियो शेयर किया है उसमें पिंकी रोशन हार्ड वर्कआउट करती दिख रही हैं, रोप और टायर के साथ उन्हें वर्कआउट करते देखा जा सकता है. फैंस भी उनकी इस कोशिश की तारीफ कर रहे हैं, एक फैन ने लिखा, 'आप सच में बहुत ही प्रेरणादायक हैं'. वहीं एक फैन ने लिखा, 'बेहद मेहनती'.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं