साल 2000 में 'कहो ना प्यार है' से ब्लॉकबस्टर एंट्री करने वाले ऋतिक रोशन, भले ही सोशल मीडिया पर कम नजर आते हों, लेकिन वे फैंस के दिलों में छाए रहते हैं. ऋतिक का स्टाइल अंदाज देख उनपर करोड़ों लड़कियां उनपर मरती हैं. ऋतिक रोशन इन दिनों अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. फैंस उनके बारे में जानने के लिए काफी दिलचस्पी रखते हैं. आपको बता दें की ऋतिक के साथ ही उनके बेटे भी इन दिनों जमकर चर्चाओं में हैं. उनके बड़े बेटे रिहान मानों उनकी ही परछाई हों. हाल ही में वायरल हो रही तस्वीरों में रिहान का लुक काफी डैशिंग लग रहा है.
ऋतिक रोशन के बेटे रिहान सोशल मीडिया पर भले ना हों, लेकिन उनकी अच्छी खासी पॉपुलेरिटी है. फैंस उनके हर लेटेस्ट फोटो का बेसब्री से इंतजार करते हैं. हाल ही में रिहान की कई तस्वीरें वायरल हुई हैं. इन तस्वीरों में देखा जा सकता है की वे अपने पिता की हाइट के बराबर पहुंचे नजर आ रहे हैं. साथ ही उनकी पर्सनालिटी और डैशिंग लुक सोशल मीडिया पर छा गया है.
आपको बता दें की ऋतिक रोशन का उनकी पत्नी सुजैन के साथ साल 2014 में तलाक हो गया था. तब से दोनों मिलकर ऋदान और रेहान की देखभाल कर रहे हैं. ऋतिक ने दोनों ही बच्चों की परवरिश में कोई कसर नहीं छोड़ी है. दोनों अपने रिश्ते की दूरियों को बच्चों के बीच नहीं आने देते हैं. बता दें की आज भी ऋतिक और सुजैन अच्छे दोस्त हैं और बच्चों की खुशी के लिए दोनों वेकेशन पर भी साथ जाते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं