विज्ञापन
This Article is From Jul 10, 2019

ऋतिक रोशन ने 'इक पल का जीना' पर किया ऐसा डांस, बार-बार देखा जा रहा वीडियो

ऋतिक रोशन और मृणाल ठाकुर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी धूम मचा रहा है. इस वीडियो में ऋतिक और मृणाल 'एक पल का जीना' गाने पर डांस करते दिखाई दे रहे है.

ऋतिक रोशन ने 'इक पल का जीना' पर किया ऐसा डांस, बार-बार देखा जा रहा वीडियो
ऋतिक रोशन और मृणाल ठाकुर का वीडियो हुआ वायरल
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन और मृणाल ठाकुर की मोस्ट अवेटिड फिल्म 'सुपर 30' अब जल्द ही रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में एक्टर ऋतिक रोशन बिहार के मैथमेटिशियन आनंद कुमार के जीवन संघर्ष की कहानी को बड़े पर्दे पर उतारने वाले हैं. ऋतिक रोशन और मृणाल ठाकुर इन दिनों फिल्म के प्रमोशन में व्यस्त हैं. हाल ही इन दोनों का एक वीडियो सोशल मीडिया खूब धमाल मचा रहा है. इस वीडियो में एक्टर ऋतिक रोशन, मृणाल और एनजीओ के बच्चों के साथ अपने डेब्यू फिल्म 'कहो ना प्यार है'  के गाने 'एक पल का जीना' पर सिग्नेचर स्टेप करते नजर आ रहे हैं.

पीएम नरेंद्र मोदी ने फिटनेस को लेकर अक्षय कुमार और बाबा रामदेव को भी पछाड़ा, इस लिस्ट में रहे टॉप पर

सोशल मीडिया पर ऋतिक रोशन और मृणाल ठाकुर का ये वीडियो काफी सुर्खियां बटोर रहा है. इस वीडियो को फिल्म फेयर ने अपने  इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया है. ऋतिक और मृणाल के इस वीडियो पर फैन्स भी खूब रिएक्ट कर रहे हैं. ऋतिक रोशन ने केवल इस गाने पर ही नहीं बल्कि अपने एक और सुपरहिट गाने 'ऐ मेरे दिल तू गाए जा' पर भी बच्चों के साथ कदम मिलाते नजर आ रहे हैं.

सलमान खान ने 'उर्वशी' सॉन्ग पर किया ऐसा डांस, प्रभु देवा भी रह गए हैरान- देखें वीडियो

'गॉड ऑफ डांस' कहे जाने वाले ऋतिक ने अपने डांस से बच्चों के साथ धमाल मचाया. बता दें डायरेक्टर विकास बहल के निर्देशन में बनी फिल्म 'सुपर 30' 12 जुलाई को रिलीज होगी. ऋतिक रोशन इस फिल्म में मैथमेटिशियन आनंद कुमार का किरदार निभा रहे हैं. जो 30 छात्रों को आईआईटी-जेईई की प्रतियोगी परीक्षा के लिए तैयार करता है. इस फिल्म के ट्रेलर के बाद से ही फैन्स को इसका बेसब्री से इंतजार है.

...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Hrithik Roshan, Super 30, Hrithik Roshan Dance Video, ऋतिक रोशन, सुपर 30
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com