बॉलीवुड के बादशाह यानी शाहरुख खान अपनी मेहतन और काबिलियत के दम पर इंडस्ट्री पर राज करते हैं. शाहरुख ने सफलता के कई ऐसे रिकॉर्ड बनाएं हैं, जो आज के युवा अभिनेताओं के लिए एक मिसाल पेश करता है. हालांकि शाहरुख पिछले कुछ सालों से बड़े पर्दे पर कम ही नजर आ रहे हैं. लीड रोल में आखिरी बार शाहरुख को फिल्म जीरो में देखा गया था. हालांकि ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर कुछ कमाल नहीं दिखा पाई थी. इसके बावजूद बॉलीवुड के ये बादशाह अब भी सचमुच में बादशाहों वाली लाइफ जीते हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शाहरुख की संपत्ति 5000 करोड़ के आस-पास है. आप भी शाहरुख के फैन हैं और जानना चाहते हैं कि आखिर शाहरुख की कमाई कैसे दिनोंदिन बढ़ती चली जा रही है, तो जवाब यहां है.
शाहरुख का बिजनेस
पत्नी गौरी खान के साथ पार्टनरशिप में शाहरुख खान प्रोडक्शन हाउस ‘रेड चिलीज एंटरटेनमेंट' के मालिक हैं, जिसका वार्षिक कारोबार लगभग 500 करोड़ रुपये बताया जाता है. इसके अलावा शाहरुख ने Byju's और किडजानिया जैसे ब्रांड्स में निवेश किया है, जहां से वह खूब कमाई कर रहे हैं.
आईपीएल की टीम
शाहरुख पहले से ही आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम के साथ जमकर कमाई कर चुके हैं. वहीं अब शाहरुख ने टी एंड टी नाइट राइडर्स के साथ वेस्टइंडीज की घरेलू टी20 लीग में भी हाथ आजमाया है.
विज्ञापन
शाहरुख खान विज्ञापनों में भी छाए रहते हैं, एक रिपोर्ट की मानें तो वह एक कमर्शियल शूट करने के लिए रोजाना लगभग 3.5 से 4 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं. शाहरुख पिछले कई सालों से कई बड़े ब्रांड्स का चेहरा बने हुए हैं.
स्टेज शोज
शाहरुख खान को अपनी शादी में बुलाना हर किसी की ख्वाइश होती है. इसके लिए शाहरुख की फीस 4 से 8 करोड़ रुपये तक है. इसके साथ ही शाहरुख देश-विदेश में शोज के लिए भी जाते रहते हैं.
ये भी देखें: शाहरुख खान के बर्थडे पर मन्नत के बाहर फैंस हुए एकजुट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं